Bhandara News: टैक्स नहीं भरने पर भंडारा नप ने की 3 दुकानें सील

टैक्स नहीं भरने पर भंडारा नप ने की 3 दुकानें सील
  • मुस्लिम लाइब्रेरी परिसर में की कार्रवाई
  • 11.89 करोड़ का लक्ष्य रखा है
  • अब तक 30.38 प्रतिशत वसूली

Bhandara News नगर परिषद के कमरों का बकाया किराया तथा टैक्स नहीं भरने पर मंगलवार 11 मार्च को नप की टीम ने तीन दुकानदारों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की। इसके पहले प्रशासन ने कई बार संबधित दुकानदारों से किराया व टैक्स की मांग की थी। लेकिन रुपए अदा करने में टाल मटोल करने पर यह कार्रवाई की गई।

नप की टीम ने मुस्लिम लाइब्रेरी चौक के दुकान क्रमांक 35 के किरायेदार जितेंद्र एकनाथ बोरकर, दुकान क्रमांक 34 के किरायेदार लक्ष्मीकांत धमीराम जिभकाटे, दुकान क्रमांक 51 वे किरायेदार किशोर धनीराम चहांदे के दुकान पर जब्ती की कार्रवाई की है।

बता दे कि मार्च माह में नगर परिषद ने टैक्स की वसूली तेज कर दी है और शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह बैनर लगाकर तथा पोस्टर के माध्यम से टैक्स वसूली का आह्वान किया जा रहा है। शहर में वाहन घुमाकर टैक्स अदा करने की अपील की जा रही है। 1 अप्रैल 2024 से 10 मार्च 2025 तक नगर परिषद द्वारा कुल तीन करोड़ 61 लाख रुपयों की वसूली की गई। नगर परिषद ने मालमत्ता और अन्य मिलाकर कुल 11.89 करोड़ रुपयों का लक्ष्य रखा है। इसमें से अब तक 30.38 प्रतिशत वसूली हो चुकी है। लेकिन टैक्स अदा करने में कोताही बरतने वालों पर नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है।

नगर परिषद के मुख्याधिकारी करणकुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में मंगलवार 11 मार्च को टैक्स निरीक्षक शैलेंद्र मोगरे, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश शेंद्रे, वरिष्ठ लिपिक राहुल देशमुख, लिपिक संग्राम कटकवार, प्रशासकीय कर अधिकारी सौरभ सुरजुसे, कर लिपिक बलिराम शहारे ने तीन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Created On :   12 March 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story