Bhandara News: शराब व जुआ अड्‌डों पर पुलिस ने मारे छापे, एक लाख 13 हजार रुपए की सामग्री जब्त

शराब व जुआ अड्‌डों पर पुलिस ने मारे छापे, एक लाख 13 हजार रुपए की सामग्री जब्त
  • एक लाख 13 हजार रुपए की सामग्री जब्त
  • सट्‌टे के नंबर लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा

Bhandara News जिले के अलग-अलग पुलिस थाने के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 1,13,245 रुपयों का माल जब्त किया गया। इन दौरान पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। वरठी पुलिस ने शास्त्री वार्ड निवासी प्रीदप मोतीराम रामटेके (63) पर कार्रवाई कर सट्‌टे के नंबर लेते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 320 रुपए नकद जब्त किए। इसी तरह से सिहोरा पुलिस ने सट्‌टा पट्‌टी पर नंबर ले रहे आरोपी जितेंद्र जगन निमजे (28) तथा संजय सहादेव निनाने (22) पर कार्रवाई कर नकद 485 रुपए जब्त किए। सिहोरा पुलिस ने डुलीचंद तेजराम पटले (50) तथा भुपेंद्र दिलीप खुंबारे (29) पर कार्रवाई कर उसे सट्‌टे के नंबर लेते हुए पकड़ा।

आरोपी के पास से 315 रुपए नकद जब्त किए। वहीं गोबारवाही पुलिस ने सीतासावंगी निवासी मयपाल भयालाल कटौते (50) को सट्‌टे के नंबर लिखते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने 420 रुपए नकद जब्त किए। वहीं लाखनी पुलिस ने राहुल रामकृष्ण भुजाडे को सट्‌टे का नंबर लिखते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 755 रुपए जब्त किए गए। अड्याल पुलिस ने मंडई पेठ निवासी राजू हरीभाऊ कुंभलकर (50) को सट्‌टे के नंबर लेते हुए एक हजार 70 रुपयों के साथ पकड़ा। मोहाड़ी पुलिस ने कुसारी निवासी सुकराम गोंदु भुरे (58) को 25 लीटर महुआ फूल के साथ पकड़ा। आरोपी से कुल पांच हजार रुपयों की महुआ शराब जब्त की गई। मोहाड़ी पुलिस ने मांडेसर ग्राम निवासी जयलाल बकाराम दमाहे (52) को पांच लीटर महुआ फूल के साथ पकड़ा।

शराब की कीमत एक हजार रुपए बतायी जा रही है। कारधा पुलिस ने सिरसघाट निवासी संदीप रामचंद मेश्राम (39) को शराब बनाने के 25 किलो सड़वा के साथ पकड़ा। सड़वा की कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। वहीं कारधा पुलिस ने कारधा के नेहरू वार्ड में कार्रवाई कर संजय रमेश बावने (42) को पांच लीटर शराब के साथ पकड़ा। शराब की कीमत सात हजार रुपए है। जवाहरनगर पुलिस ने इंदिरानगर सावरी ग्राम निवासी गीता दादाराव मेश्राम (58) को पांच लीटर शराब के साथ पकड़ा। शराब की कीमत दो हजार रुपए बतायी जा रही है। आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में अलग अलग थानों के पुलिस कर्मचारियों ने की।

Created On :   12 Feb 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story