- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- रेत माफिया ने महिला पटवारी को दी...
Bhandara News: रेत माफिया ने महिला पटवारी को दी जान से मारने की धमकी
- वरठी थाने में मामला दर्ज
- र रेत के वाहनों पर कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी दी
Bhandara News बिना लाइसेंस के रेत का वहन कर रहे वाहन पर कार्रवाई करने गए महिला पटवारी को रेत माफिया ने धमकी दी। यह घटना 29 जनवरी को घटित हुई। महिला पटवारी ने रेत माफिया के खिलाफ वरठी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। भंडारा की प्रगति कॉलोनी निवासी महिला पटवारी प्रीति खोडे (36) 28 जनवरी को अवैध तरीके से रेत का वहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए गई थी। रेत का वहन कर रहे टिप्पर पर कार्रवाई के पश्चात 29 जनवरी को पटवारी जब अपने कार्यालय में उपस्थित थी तब रेत माफिया ने कार्यालय में जाकर रेत के वाहनों पर कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं रास्ते से जाते समय कुछ भी हो सकता है ऐसी धमकी भरे शब्दों में महिला पटवारी खोडे को धमकाया।महिला पटवारी ने वरठी पुलिस थाने में रेत माफिया के खिलाफ धारा 132, 221, 224, 351 (2) (3) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया। जांच पुलिस हवलदार खराबे कर रहे हैं।
पुलिस ने पकड़ा रेत लदा ट्रक : रेती लदे ट्रक पर सिहोरा पुलिसर रेत के वाहनों पर कार्रवाई करने पर देख लेने की धमकी दीने कार्रवाई कर 40 लाख का ट्रक तथा नौ हजार की रेत इस तरह से कुल 40 लाख 90 हजार रुपयों का माल जब्त किया। यह कार्रवाई 30 जनवरी को पेट्रोलिंग दौरान की। कार्रवाई दौरान पुलिस ने बिहार राज्य के भोजपुर जिले के दौलतपुर ग्राम निवासी अंकितकुमार ददन यादव (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रक चालक अंकितकुमार यादव यह अपने ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-3627 यह मध्य प्रदेश से ट्रक में 4.5 ब्रॉस रेत भरकर जा रहा था। इस दौरान सिहोरा पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक विजय कसोधन ने वाहन रोका और जांच की तो वाहन में रेत मिली।
पुलिस ने रेत ढुलाई की रायल्टी मांगी। उस समय चालक अंकीतकुमार ने मध्यप्रदेश की रॉयल्टी दी। पर उसके पास महाराष्ट्र राज्य में रेती ढुलाई के दस्तावेज नहीं थे। महाराष्ट्र शासन का राजस्व डुबाने के इरादे से रेती की चोरी करते पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 15 / 25 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 उपधारा 48 (8) जमीन राजस्व संहिता वर्ष 1966 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच पुलिस हवालदार मनोज इलपाते कर रहे है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागिय पुलिस अधिकारी पांडुरंग गोफने के मार्गदर्शन में सिहोरा पुलिस ने की।
Created On :   1 Feb 2025 3:33 PM IST