- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- रेत तस्करी का पर्दाफाश ,सात...
Bhandara News: रेत तस्करी का पर्दाफाश ,सात ट्रैक्टर के साथ 40 लाख का माल पकड़ा
- बिना क्रमांक वाले ट्रैक्टर में रेती भरकर ढुलाई कर रहे थे
- पूछताछ करने पर गुमराह करने लगे
- पुलिस ने 11 लोगों पर दर्ज किया मामला
Bhandara News तहसील के भोजापुर से रेवनी मार्ग पर रेती वहन कर रहे सात ट्रैक्टरों पर पवनी पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 40 लाख दस हजार रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की रात की। कार्रवाई दौरान कुल 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। आरोपियों में जुनोना ग्राम निवासी ट्रैक्टर चालक सचिन मोरेश्वर मेश्राम (23), पवनी निवासी ट्रैक्टर मालक विशाल गोविंदा वंजारी (29), वाही निवासी ट्रैक्टर चालक रंजीत भोला मांढरे (26), पवनी निवासी ट्रैक्टर चालक-मालिक गोविंदा लहानु वंजारी (70), रेवनी निवासी ट्रैक्टर चालक अमित भाष्कर तिघरे (24), चालक सुजित भाष्कर तिघरे, वाही ग्राम निवासी मंगेश गुलाब बावने (27), पवनी ग्राम निवासी ट्रैक्टर मालिक मिथुन राजू भुरे (25), भोजापुर ग्राम निवासी ट्रैक्टर मालिक विक्की विलास दोडेवार (21), भोजापुर ग्राम निवासी ट्रैक्टर चालक अतुल ज्ञानेश्वर वैद्य (28), ज्ञानेश्वर दामोधर वैद्य (63) का समावेश है।
आरोपी बिना क्रमांक वाले ट्रैक्टर में रेती भरकर ढुलाई करते हुए पाए गए। आरोपियों पर पवनी पुलिस थाने में धारा 303 (2), 49 भारतीय न्याय संहिता उपधारा 48 (8) महाराष्ट्र राजस्व अधिनियम 1966 उपधारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 उपधारा 50 / 177 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों पर पवनी के पुलिस निरीक्षक नीलेश ब्राम्हने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक जितेंद्र तिजारे, अजित वाहने, किशोर बुरडे, धामदेव ढाने, होमगार्ड गुरुदेव कावले ने की।
तुमसर (भंडारा). गोंदिया जिले के टेडवा रेत घाट से ओवरलोड रेत की ढुलाई कर रहे चार टिप्पर देव्हाड़ी परिसर में उपविभागीय पुलिस अधिकारी एवं उनके दल ने पकड़कर जब्त किए। इस संदर्भ में तहसीलदार को जानकारी दी गई है। लोनिवि की तकनीकी पध्दति से ट्रक ओवरलोड है या नहीं इसकी रिपोर्ट देने वाला है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले के टेडवा रेत घाट से रेत भरकर तुमसर-गोंदिया इस राष्ट्रीय महामार्ग से ढुलाई करते वक्त उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक बागुल की टीम ने वाहनों को पकड़ा। इन ट्रक चालकों के पास रेत की रॉयल्टी समेत लाइसेंस था किंतु क्षमता से अधिक रेत होने की आशंका के चलते चारों टिप्पर को तुमसर पुलिस थाने में जमा किया है। इस कार्रवाई की जानकारी तहसीलदार मोहन टिकले को दी गई है। तहसीलदार टिकले ने संबंधित टिप्पर के पंचानामा करने के निर्देश पटवारी को दिए हंै। तुमसर के लोनिवि व्दारा तकनीकी पध्दति से टिप्पर के रेत की गिनती एवं वजन करने की रिपोर्ट तहसीलदार को प्राप्त होने के पश्चात टिप्पर ओवरलोड होने का साबित होने पर ट्रक चालक, मालिक के विरुध्द नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   10 Oct 2024 2:24 PM IST