- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पेड़ की अवैध कटाई प्रकरण में ढाई...
Bhandara News: पेड़ की अवैध कटाई प्रकरण में ढाई वर्ष बाद मामला हुआ दर्ज
- बोरगांव का है मामला
Bhandara News पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई करने के मामले में राजस्व विभाग की टीम की जांच के बाद आरोपी पर पवनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। यह मामला ढाई वर्ष पहले बोरगांव में सामने आया था। इस प्रकरण में राजस्व विभाग ने जांच कर ढाई वर्ष पश्चात गुरूवार 6 फरवरी को मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम खैरी / दीवान निवासी गुरूदेव ढोमने (50) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूदेव ढोमने (50) ने बोरगांव के गुट क्रमांक 250, 251, 425, 426 में लगे बाबुल के 120 से 130 पेड़ काट दिए थे। इसकी जांच करने के पश्चात पवनी के तहसील कार्यालय की शिकायत पर आरोपी पर धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक येवले कर रहे हैं।
ठग दंपति समेत तीन को 10 तक मिला पीसीआर : ग्राहकों को लकी ड्रा के नाम पर ठगने वाले ठग दंपति समेत तीन को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश न्यायालय ने दिए है। आरोप है कि शुभमहालक्ष्मी इंटरप्रायझेस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र ठाकरे, उनकी पत्नी जनरल मैनेजर सविता ठाकरे तथा मैनेजर आनंदपाल टेंभुर्णे को लकी ड्रा के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
न्यायालय ने इन सभी को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस गड़बड़ी को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी महेंद्र ठाकरे पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उपजिला अस्पताल में भरती हुआ था। उसे आगे के इलाज के लिए भंडारा के जिला अस्पताल में भेजा गया। बाकी दो आरोपी साकोली पुलिस की हिरासत में हैं। आरोप है कि महेंद्र ठाकरे व सविता ठाकरे इन पति-पत्नी ने लगभग दो हजार 499 लोगों को ड्रा के नाम पर ठगा। इस प्रकरण में साकोली पुलिस जांच कर रही है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Created On :   8 Feb 2025 4:51 PM IST