- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पांच करोड़ रुपए के बदले बैंक प्रबंधक...
Bhandara News: पांच करोड़ रुपए के बदले बैंक प्रबंधक को मिलने थे दो करोड़

- लालच में फंसे प्रबंधक समेत दो कर्मचारी
- पुलिस ने दस आरोपियों को पकड़ा
Bhandara News तुमसर के इंदिरा नगर के राजकमल ड्राई क्लीनिंग आर्ट नामक दुकान में मिले पांच करोड़ रुपए नकद मामले में एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक्सिस बैंक के मैनेजर गौरीशंकर फुलचंद बावनकुले (40) को पांच करोड़ नकद देने के बदले में सात करोड़ रुपए बैंक खाते में आरटीजीएस करने का लालच दिया था। जिससे यह पूरा प्रकरण होने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने दी। आरोपी पिछले कुछ दिनों से नकद रुपयों के लिए शहर के कुछ लोगों से संपर्क कर रहे थे। हसन ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी आरबीआई, आयकर विभाग, ईडी को दी गई। जिसके बाद संबधित विभाग की टीम बुधवार, 5 फरवरी को तुमसर में जांच के लिए पहुंची।
बैंक के मैनेजर बावनकुले तथा तहसील के ही तामसवाड़ी निवासी एक्सिस बैंक के ऑपरेटिंग हेड विशाल तेजराम ठाकरे (29) से बदमाशों के गिरोह ने कुछ दिन पहले संपर्क किया था। आरोपियों ने बैंक मैनेजर गौरीशंकर को बड़ी कंपनियों के लिए नकद राशि लगने की बात कहते हुए पांच करोड़ नकद देने पर बैंक खाते में सात करोड़ रुपए आरटीजीएस के जरिए लौटाने का प्रलोबन दिया। इस लालच में आकर मैनेजर बावनकुले ने मंगलवार, 4 फरवरी को बैंक के सुरक्षा घर से पांच करोड़ की राशि निकाली और इंदिरा नगर के राजकमल ड्राई क्लीनिंग आर्ट नामक दुकान में ले गए। बावनकुले ने इसके लिए ड्राई क्लीनिंग के दुकानदार जगदीश शंकरराव काटकर (48) को एक लाख रुपए देने के लालच दिया था। इसी बीच मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने ड्राई क्लीनिंग दुकान में छापा मारा और पांच करोड़ रुपए नकद जब्त किया। घटना की सूचना एक्सिस बैंक के वरिष्ठों को दी गई। शासकीय गवाहदार तथा वीडियो कैमरे के बीच नकद रुपए गिने गए। अब भारतीय रिजर्व बैंक, आयकर विभाग तथा ईडी की टीम ने इस प्रकरण में जांच शुरू की है।
इस प्रकरण में भंडारा के एक्सिस बैंक के प्रबंधक अभय मनोज नशिने की शिकायत पर तुमसर पुलिस ने तुमसर के एक्सिस बैंक के मैनेजर गौरीशंकर बावनकुले (40) समेत दस लोगों पर धारा 316 (1), 16 (5), 318 (4), 61 (2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में हाजिर कर पुलिस हिरासत मांगी गई। प्रकरण की जांच जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर कर रहे हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी, पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे, सहायक पुलिस निरीक्षक गोरक्षणनाथ नागलोट आदि ने की।
आरोपियों में उत्तराखंड राज्य का काशिपुर उदमसिंग नगर निवासी विनित विशंभरलाल कक्कड (38), छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फ्लोर सीटी निवासी चंद्रशेखर सुधाकर धाबु (54), गोंदिया जिले के भीमनगर निवासी शुभम नरेंद्र नागेदेवे (33), गोंदिया जिले के शिवनी निवासी मिलिंद विरेंद्र रामटेके (30), गोंदिया के भीमनगर निवासी सागर रामकृष्ण मुलतानी (32), गोंदिया शहर के लक्ष्मीनगर निवासी राजा सुरेंद्र खोब्रागड़े (32), भीमनगर निवासी शुभम अनिल रंगारी (33), तुमसर के विनोबा नगर निवासी एक्सिस बैंक के मैनेजर गौरीशंकर फुलचंद बावनकुले (40), तामसवाड़ी निवासी एक्सिस बैंक का ऑपरेटिंग हेड विशाल तेजराम ठाकरे (29) तथा तुमसर के इंदिरा नगर के राजकमल ड्राई क्लीनिंग आर्ट के मालिक जगदीश शंकरराव काटकर (48) का समावेश हैं।
दिल्ली, उत्तराखंड के कुख्यात बदमाश भी शामिल : जिला पुलिस अधीक्षक हसन ने बताया कि इस तरह ठगी को अंजाम देने में अलग-अलग राज्यों के लोगों का समावेश है। यह आरोपी पिछले कुछ दिनों से तुमसर के अलग-अलग लोगों को लालच देकर नकद रुपए मांग रहे थे। आरोपियों ने इसके पहले तुमसर के अभिषेक कारेमोरे से संपर्क कर पांच करोड़ रुपए मांगे। लेकिन उन्होंने मनाई कर दी। घटना सामने आने पर कारेमोरे ने इसकी जानकारी तुमसर पुलिस को दी।
एमडी इंडस्ट्रीज और अमन स्क्रैप कंपनी से आए पांच करोड़ : जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने बताया कि गोंदिया कि एमडी इंडस्ट्रीज तथा अमन स्क्रैप कंपनी से एक्सिस बैंक के आशीष ट्रेडर्स तथा रोहित ट्रेडर्स नाम के खाते में पांच करोड़ आए है। बैंक प्रबंधक और अन्य लोग बचे दो करोड़ रुपयों के इंतजार में थे। तभी यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इन सभी कंपनियों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रकरण में शामिल और कुछ आरोपियों की तलाश जारी है।
रोज नकद जमा करता रहा मैनेजर बावनकुले : एक्सिस बैंक की तुमसर शाखा तहसील की प्रमुख शाखा है। यहां बड़ी मात्रा में रुपए रहते हैं। लेकिन पांच करोड़ की राशि जमा होने के लिए मैनेजर गौरीशंकर बावनकुले ने एटीएम में डालने वाली राशि विड्रॉल की तथा प्रतिदिन आने वाली राशि जमा की। बिना किसी अनुमति के उसने यह राशि शाखा के सुरक्षा घर से निकाल ली। आरोपी यह करते हुए बैंक के सीसीटीवी कैमरों में आया है। इस प्रकरण में तुमसर न्यायालय ने सभी आरोपियों को 11 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। धोखाधड़ी के इस मामले में दस वर्ष तक सजा का प्रावधान है।
मामले के पीछे शातिर गिरोह का हाथ : त्रएक्सिस बैंक के मैनेजर ने लालच में आकर पांच करोड़ की राशि बैंक से निकालकर ड्राई क्लीनिंग आर्ट नामक इस दुकान में लायी थी। दिल्ली, उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्य के आरोपियों ने मैनेजर को पांच के बदले सात करोड़ देने का लालच दिया था। इस प्रकरण को अंजाम देने वाले गिरोह के लोग शातिर थे। वह बैंक से रुपए निकालकर रकम गायब करने की तैयारी में थे। लेकिन छापा मारकर नकद रुपए पकड़े गए। नकद राशि तुमसर थाने में जमा रखी है। -नुरूल हसन, जिला पुलिस अधीक्षक, भंडारा
Created On :   6 Feb 2025 11:41 AM IST