- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- ओबीसी जनगणना सहित अन्य मांगों को...
Bhandara News: ओबीसी जनगणना सहित अन्य मांगों को लेकर निकाला मोर्चा

- जिलाधिकारी को ओबीसी जनगणना परिषद और अन्याय निवारण समिति ने सौंपा ज्ञापन
- अन्य मांगों को भी पूर्ण करने का अनुरोध
Bhandara News वर्षों से प्रलंबित ओसीबी की जनगणना की जाए। नगर परिषद में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार भंडारा के थोक सब्जी मंडी को तुरंत महात्मा फुले मार्केट का नाम दिया जाए। सब्जी मंडी के सरकारी जगह पर पूरी तरह से नगर परिषद का प्रबंधन रहे। ऐसी अन्य मांगों को लेकर 4 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया एवं सभा के पश्चात अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ओसीबी की जनगणना की जाए। नगर परिषद में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार भंडारा के थोक सब्जी मंडी को तुरंत महात्मा फुलें मार्केट का नाम दिया जाए। सब्जी मंडी के सरकारी जगह पर पूरी तरह से नगर परिषद का प्रबंधन रहे। मंडी में वाजिब दरों से किसानों से वसूला जा रहा रुपया सरकारी खजाने में जमा किया जाए। मंडी में हो रही किसानों की लूट रोकी जाए।
ओबीसी छात्रावास का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। मंडल आयोग से लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाए। ओबीसी के लिए अलग लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्माण किया जाए। ऐसी विभिन्न मांगों का लेकर जिलाधिकारी को ओबीसी जनगणना परिषद और अन्याय निवारण समिति ने 4 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। एवं सभा के पश्चात अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय ओबीसी जनगणना परिषद के सदानंद इलमे, डा. बालकृष्ण सार्वे, पांडुरंग फुंडे, भगीरथ धोटे, वामनराव गोंधले, अरुण लुटे, के. जेेड शेंडे, शिवा आजबले, एमडीएम सब्जी मंडी के महेंद्र मेंढे, अरुण जगनाडे, अजाव चिचामे, दत्तात्रय वानखेडे, गुणवंत पंचबुधे, उमेश सिंगनजुड़े आदि मान्यवर उपस्थित थे।
Created On :   6 March 2025 3:51 PM IST