Bhandara News: कृषि प्रदर्शनी में बोले सांसद पटेल - भविष्य की जरूरत देख किसान नई तकनीक सीखें

कृषि प्रदर्शनी में बोले सांसद पटेल - भविष्य की जरूरत देख किसान नई तकनीक सीखें
  • हजारों किसानों की उपस्थिति में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • पिंपलगांव के तीन दिवसीय शंकरपट में दौड़ी बैल जोड़ियां

Bhandara News : कृषि व्यवसाय में बैलजोड़ी के बिना खेती की कल्पना करना असंभव है। लेकिन किसान भविष्य की जरूरतों देखते हुए नई तकनीक सिखकर कृषि व्यवसाय करें। वर्तमान में धान की नर्सरी मशीन से हो रही है। इस लिए तकनीक का उपयोग कर रुपए व समय की बचत करके अधिक उपज लेने का आह्वान राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने किया।

पिंपलगांव सड़क में शंकटपट की परंपरा के शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में कृषि विभाग व आत्मा प्रकल्प, पशु संवर्धन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी व शंकरपट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रविवार, 2 फरवरी को सांसद डाॅ. प्रशांत पडोले के हाथों विधायक नाना पटोले की अध्यक्षता में कृषि प्रदर्शनी व शंकरपट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे। सर्वप्रथम उन्होंने उपस्थित सभी किसानों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मंचासीन अतिथियों के हाथों कृषि विभाग की पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष कविता उइके, उपाध्यक्ष एकनाथ फेंडर, भंडारा सहकारी बैंक के सुनील फुंडे, जिलाधिकारी संजय कोलते, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, आत्मा प्रकल्प के संचालक उर्मिला चिखले, जिला कृषि अधीक्षक संगीता माने, पिंपलगांव के सरपंच श्याम शिवणकर व कृषि विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

इस कृषि प्रदर्शनी में आए हजारों किसानों ने कृषि प्रदर्शनी, पशु पक्षी प्रदर्शनी, महिला बचत गुट द्वारा बनाई गई वस्तुएं, कृषि उपयोगी सामग्री, सिंचाई से जुड़े आधुनिक संसाधनों, सेंद्रिय खेती उत्पादित वस्तुएं, खाद्य प्रदार्थों के स्टाल को भेंट दी।

इस समय विविध स्टाल के साथ चर्चासत्र व परीसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि व्यवसाय नई तकनीक का प्रात्यक्षिक दिखाया गया। बायोडयनामिक पध्दति से खाद की निर्मिती, सीपीपी कल्चर निर्मिती, केचुआ खाद निर्मिती, अझोला उत्पादन, 10 ड्रम थेयरी, ड्रोन से छिड़काव आदि आयोजन किया गया। इस समय जिलाधिकारी डाॅ.संजय कोलते ने जिले के प्रगतिशील किसानों की जानकारी लेकर उनका मार्गदर्शन किया। प्रस्तावना आत्मा प्रकल्प की संचालिका उर्मिला चिखले ने रखी। संचालन कृषि अधिकारी वृषाली देशमुख ने किया।

पूरक व्यवसाय की मजबूती के लिए किसानों को दर्जेदार बीज मिले : विधायक पटोले

विधायक नाना पटोले ने कहा कि, किसान कृषि के साथ साथ पूरक व्यवसाय के रूप में पशु पालन करते है। इन पूरक व्यवसाय से किसान आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते है। इस लिए किसानों को दर्जेदार बीज तथा खाद मिलना आवश्यक है। पटोले ने किसानों से आह्वान किया कि, उनकी कोई समस्या रहने पर वह कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क कर समस्या हल करें। शंकरपट यह किसानों के आस्था का विषय है। यह परंपरा आगे भी बनी रहेगी, यह अपेक्षा पटोले ने व्यक्त की।

दौड़ीं बैलजोड़ियां...

शंकरपट के मौके पर बैलजोड़ियां दौड़ी। जिसे देखने के लिए गांववासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पिंपलगांव सड़क में शंकटपट के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषि, आत्मा प्रकल्प व पशु संवर्धन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पशुपालकों द्वारा लाए गए पशुओं की विशेषता समझी।


Created On :   3 Feb 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story