Bhandara News: तबेले में बंधी बकरियों पर भेड़ियों के झुंड ने किया हमला , 25 बकरियों की मौत

तबेले में बंधी बकरियों पर भेड़ियों के झुंड ने किया हमला , 25 बकरियों की मौत
  • मोहरना परिसर में भेडियों की संख्या बढ़ी
  • वन्यजीवों के आतंक से सहमे लोग
  • घर से निकलने के लिए घबराने लगे

Lakhandur Bhandara News. तबेले में बंधी बकरियों पर भेड़ियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें 25 बकरियों की मृत्यु हो गई। घटना लाखांदुर तहसील के मोहरना गांव में रात के दौरान हुई। इस घटना में पशुपालक का दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित पशुपालक का नाम मोहरना निवासी सोना भैय्याजी शंभरकर है। वनपरिखेत्र लाखांदुर अंतर्गत आने वाले मोहरना परिसर में भेडियों की संख्या बढ़ी है।

पिछलें कुछ दिनों से परिसर में बकरियों पर हमला करके शिकार करने की घटनाएं सामने आई है। मोहरना निवासी सोना शंभरकर बकरी पालन का व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करती है। किंतु सोमवार, 16 सितंबर को रात के दौरान भेडियों के झुंड ने सोना शंभरकर के घर के पास तबेले में बंधी बकरियों पर हमला किया। जिसमें 25 बकरियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 25 बकरियों की मृत्यु होने से पीड़ित पशुपालक सोना शंभरकर का बडा आर्थिक नुकसान हुआ है। इस दौरान लाखांदुर वनविभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया है। मोहरना परिसर में भेडियों की दहशत से पशुपालक परेशान है। वनविभाग इन भेडियों का तत्काल बंदोबस्त करे तथा पीड़ित पशुपालक सोना शंभरकर को मुआवजा देने की मांग नागरिकों ने की है।

झूठ फैलाने वाले नेताओं पर अपराध दर्ज करें : भंडारा. फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया साइट पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ झूठ फैलाकर सामाजिक व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व विधायक नितेश राने के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने मोर्चा निकाला।

इस समय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई ने संबधित नेताओं पर अपराध दर्ज करने की मांग की। इस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा विधायक नितेश राने के खिलाफ गंभीर आरोप किए गए। जिला कांग्रेस कमिटि द्वारा भंडारा शहर पुलिस थाने में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक नितेश राने तथा अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की विनती की। कांग्रेस आरोप लगाया कि सामाजिक व कानून व्यवस्था बिगाडने के लिए महायुति सरकार प्रयासरत है।

इसके खिलाफ आवाज उठायी जाएगी। इस समय जिला कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल बावनकर, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष जयश्री बोरकर, जि. प. सभापती रमेश पारधी, सभापति स्वाती वाघाये, महिला तहसील अध्यक्ष स्वाती हेडाऊ, महिला शहर अध्यक्ष स्मीता मरगडे, सरिका नागदेवे, सदस्या सरिता कापसे, विद्या कुंभरे, पुजा ठवकर, नम्रता बागडे, धनराज साठवने, महेंद्र वाहने, विजय शहारे, राजेश चोपकर, मनोज बागडे, मदन गजभिए आदि उपस्थित थे।

Created On :   19 Sept 2024 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story