- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- किसानों को बेरोजगार कर खेती कर रहे...
Bhandara News: किसानों को बेरोजगार कर खेती कर रहे यूनिवर्सल के मालिक
- कंपनी खोलने खरीदी थी 300 एकड़ खेती
- बंद हुई कंपनी और किसानों की जमीन और नौकरी भी गई
Bhandara News यूनिवर्सल फेरो मैंगनीज शुद्धिकरण कंपनी पिछले करीब 19 वर्षो से बंद है। स्थानीय किसानों ने रोजगार के हिसाब से 150 किसानों से 300 एकड़ खेती खरीदी थी। कंपनी बंद होने के कारण किसानों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर इस 200 एकड़ जमीन पर कंपनी मालिक खेती कर रहे हंै। किसानों ने अब एक तो उनकी जमीन लौटाएं या फिर कंपनी फिर से शुरू करें ऐसी मांग करते हुए मुहिम शुरू की है।तुमसर से आठ किमी की दूरी पर स्थित यूनिवर्सल फेरो मैंगनीज शुद्धिकरण कंपनी है जो मुंबई के एक बड़े उद्यमी ने 50 वर्ष पूर्व शुरू की थी। किंतु पिछले करीब 19 वर्षों से यह कंपनी बंद है। सहूलियत के भाव में बिजली आपूर्ति की जाए ऐसी मांग कंपनी ने राज्य सरकार से की थी। राज्य सरकार ने यह मांग पूरी नहीं की। जिससे यह कंपनी बंद हो गई है।
जब यह कंपनी बनी तो 150 किसानों ने करीब 300 एकड़ खेती कंपनी को दी, जो की उपजाऊ जमीन थी। उस समय किसानों को इसका अत्यल्प मुआवजा दिया गया और कंपनी में नौकरी दी गई थी। किंतु कंपनी बंद होने के कारण किसान बेरोजगार हुए। अब वहां पर कंपनी के मालिक खेती कर रहे हंै। इजराइल तकनीक का प्रयोग करके इस परिसर में खेती की जा रही है। जिससे बड़े पैमाने पर मुआवजा दिया जाता है। वैनगंगा नदी तट की उपजाऊ जमीन होने के कारण कंपनी मालिक वहां से मुनाफा कमा रहे है
स्टार्ट अप इंडिया के तहत कंपनी को मिले संजीवनी : सरकार ने एक तरफ नए उद्यमियों के लिए "स्टार्ट अप इंडिया' के तहत केंद्र सरकार नए उद्योगों को सुविधाएं प्रदान का आह्वान कर रहा है तो दूसरी तरफ जहां पर रोजगार के लिए ऐसे उद्योगों की जरूरत है, वहां के रोजगार बंद हो रहे हैं। सरकार इस बात का संज्ञान ले ऐसी मांग केंद्र सरकार से स्थानीय किसान कर रहे हैं।
Created On :   4 Feb 2025 12:12 PM IST