- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बोर्ड एग्जाम के समय खुफिया तंत्र...
Bhandara News: बोर्ड एग्जाम के समय खुफिया तंत्र रहेगा सक्रिय, उड़नदस्ता भी तैयार
![बोर्ड एग्जाम के समय खुफिया तंत्र रहेगा सक्रिय, उड़नदस्ता भी तैयार बोर्ड एग्जाम के समय खुफिया तंत्र रहेगा सक्रिय, उड़नदस्ता भी तैयार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400477-4bhaph32.webp)
- जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने दी जानकारी
- 12वीं और 10वीं परीक्षा की तैयारियां पूर्ण
- जिला स्तरीय सतर्कता समिति की हुई बैठक
Bhandara News जिले में 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं के समुचित एवं पारदर्शी आयोजन हेतु मंगलवार 4 फरवरी को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ने नुरूल हसन ने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया है। साथ ही उड़नदस्ता दल भी जिले में कार्य करती रहेंगी।
जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, शिक्षा अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष उडनदस्ता टीम काम की देखरेख करेगी। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिले में 22 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिह्नित किये गये हैं और इन केंद्रों पर विशेष टीम नियुक्त की जायेगी। इस समय संवेदनशिल परीक्षा केंद्र पर विशेष नजर रखी जाएगी। परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर आपराधिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। नकल मुक्त परीक्षा अभियान के तहत छात्रों को गड़बड़ी से दूर रखने के लिए 112 यह क्रमांक जारी किया है। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते, जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समिर कुर्तकोटी, शिक्षा अधिकारी रविंद्र सलामे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
11 फरवरी से शुरू होगी 12 वीं की परीक्षा : 11 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक कक्षा 12 वी परीक्षा चलेगी। 10 वीं लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक होगी। 88 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 463 छात्र परीक्षा देंगे। वहीं 65 उच्च माध्यमिक केंद्रों पर 17 हजार 60 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
Created On :   5 Feb 2025 12:32 PM IST