Bhandara News: सेना की हथियार फैक्ट्री में विस्फोट, 8 कर्मचारियों की मौत, 5 बुरी तरह घायल

सेना की हथियार फैक्ट्री में विस्फोट, 8 कर्मचारियों की मौत, 5 बुरी तरह घायल
  • आयुध निर्माणी की एलटीपी 23 बिल्डिंग में विस्फोट
  • अग्निशामकों से घटनास्थल पर पानी का छिड़काव कर ठंडा करने के बाद घायलों को निकाला

Bhandara News : भंडारा महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे धमाका हुआ। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, 5 बुरी तरह घायल हैं। लो टेंपरेचर प्लास्टिक एक्पोजर (एलटीपी) 23 इमारत में विस्फोट हुआ। जिससे लगभग 20 किमी के परिसर में कंपन और तेज आवाज गूंजी। घटना के समय इस इमारत में 17 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। जिनमें से आठ की मौत हो गई। 5 घायल हो गए। आयुध निर्माणी व स्थानीय प्रशासन ने दस से अधिक अग्निशामक से घटनास्थल पर पानी का छिड़काव कर परिसर ठंडा किया। जिसके बाद घायलों को आयुध निर्माणी के अस्पताल में इलाज करके भंडारा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

शुक्रवार की सुबह जवाहरनगर की आयुध निर्माणी में सुबह 6 बजे पहली शिफ्ट शुरू हुई। इस शिफ्ट में एलटीपी इमारत में 17 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। इस दौरान लगभग 10.40 मिनट पर विस्फोट की तेज आवाज सुनाई दी। विस्फोट की आवाज से परिसर के लोग सहम उठे। घटनास्थल के सबसे करीबी गांव जवाहरनगर के हालात डराने वाले थे। विस्फोट से इमारतें हिलने लगीं तो लोग घर और दुकान से बाहर निकलने लगे। कुछ समय बाद आयुध निर्माणी का हूटर (सायरन) बजा तो नागरिकों को बड़ी घटना होने की पुष्टि हो गई। आयुध निर्माणी के जवाहरनगर के अस्पताल के सामने 200 से 250 नागरिक इकठ्ठा हुए। पुलिस, आयुध निर्माणी के सुरक्षा रक्षकों ने स्थिति संभाली।

गड्ढे में धंस गई इमारत

विस्फोट से हुए गड्ढे में एलटीपी 23 पूरी इमारत धंस गई। इमारत के मलबे में घायल फंसे रहे। मलबे में दबे कर्मचारियों को निकालने के लिए दो जेसीबी, दो हायड्रा तथा ब्रेकर मशीन का सहारा लिया गया। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने शवों व घायलों को बाहर निकाला। सांसद डॉ. प्रशांत पडोले , विधायक नरेंद्र भोंडेकर के प्रतिनिधी, जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते, पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, प्रशासकीय उपविभागिय अधिकारी गजेंद्र बालपांडे, तहलीदार विनीता लांजेवार ने मौके पर पहुंचे।

मृतक और घायल

मृतकों में चंद्रशेखर गोस्वामी (59), मनोज मेश्राम (55), अजय नागदेवे (51), अंकित बारई (20) शामिल हैं। मृतकों व घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही थी।

कारण नहीं हुआ स्पष्ट

विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका । कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक सुनील सप्रे ने इसे लेकर किसी तरह का बयान भी जारी नहीं किया है। एक वर्ष में आयुध निर्माणी भंडारा में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है।

इसके पहले एचईएक्स बिल्डिंग में 27 जनवरी 2024 की सुबह विस्फोट हुआ था। उसमें कर्मचारी अविनाश भगवान मेश्राम (52) की मृत्यु हुई थी।

केमिकल व घटकों के मिक्सर से बनता है विस्फोटक

आयुध निर्माणी के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि लो टेंंपरेचर प्लास्टिक एक्पोजर (एलटीपी) इमारत में बड़े स्तर पर विविध केमिकल व घटकों के मिक्सर से विस्फोटक तैयार किए जाते थे। यह विस्फोटक देश के ठंडे बर्फीले क्षेत्र में उपयोग में लाए जाते हंै। आयुध निर्माणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस यूनिट में विस्फोट होने की संभावना नहीं के बराबर है। किस गलती की वजह से हुआ है यह जांच से स्पष्ट होगा।

Created On :   24 Jan 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story