- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- दो वर्ष से भंडारा जिले की चार नगर...
Bhandara News: दो वर्ष से भंडारा जिले की चार नगर परिषद पर प्रशासक राज

- स्थानीय निकाय से जुड़े न्यायालय के फैसले पर टिकीं निगाहें
- सुनवाई आगे बढ़ाई तो और विलंब की संभावना
Bhandara News जिले की चार नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त हो चुके दो वर्ष बीत गए लेकिन यहां फिर से चुनाव नहीं हुए। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में चुनाव कराने का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने के इच्छुकों की न्यायालय के फैसले की ओर निगाहें टिकी हुई है। इन चुनावों पर कई जनप्रतिनिधियों का भविष्य निर्भर करता है। वहीं नगर परिषद में प्रशासक राज चल रहा है। आरक्षण के मुद्दे को लेकर स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव का फैसला न्यायालय में लंबित है। स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के माध्यम से होने वाले काम वर्तमान में अधिकारी संभाल रहे हैं। लेकिन इससे शहर के नागरिकों को बुरी तरह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भंडारा, पवनी, साकोली व तुमसर नगर परिषद में प्रशासक नियुक्त हैं।
जनप्रतिनिधि के अभाव में वार्डों और प्रभागों की समस्या प्रशासन तक पहुंचने में देरी हो रही है। वहीं स्थानीय समस्याओं के समाधान में विलंब हो रहा है। न्यायालय ने चुनाव कराने मंजूरी दी तो यह समस्याएं कुछ दिनों में हल हो सकती है। निकाय चुनावों के लिए कई इच्छुक नेता तैयारी कर रहे हैं। नगराध्यक्ष तथा नगरसेवक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार महीनों से तैयारी में हैं। न्यायालय का सकारात्मक फैसला आता है तो राजनीतिक पार्टियां भी इस दिशा में काम करेगी। वहीं कुछ राजनीतिक दलों ने इसके पहले भी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बैठकें कर चुनाव की पूर्व तैयारी की है। न्यायालय के फैसले पर जिले में चारों बड़े शहरों भंडारा, तुमसर, साकोली व पवनी के चुनाव निर्भर है। यहां आगे प्रशासक राज रहेगा या पदाधिकारियों की मर्जी चलेगी यह शीघ्र तय हो सकता है। जबकि न्यायालय ने सुनवाई आगे बढ़ाई तो निकाय चुनावों को और कुछ दिनों तक विलंब हो सकता है।
लाखनी नपं में सभापति पद के चुनाव में चार में से तीन पदों पर महिलाओं का कब्जा : लाखनी नगरपंचायत में विषय समिति के सभापति पद के चुनाव 24 फरवरी को संपन्न हुए। जिसमें चार समितियों के पदों में से तीन पद पर महिलाओं ने कब्जा जमाया। नगरपंचायत चुनाव के दौरान सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग समिति के सभापति पद पर प्रेरणा कालीचरण व्यास, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के सभापति पद पर सचिन रंजित भैसारे, महिला एवं बालकल्याण सभापति सारिका चंदू बसेशंकर एवं जलापूर्ति एवं जलनिस्सारण समिति के सभापति पद पर लता रमेश रोडे के नाम की घोषणा की गई। इस समय आयोजित विशेष सभा के चुनाव अधिकारी के रूप में साकोली की उपविभागीय अधिकारी श्रीमती अश्विनी मांजे, नगर पंचायत के मुख्याधिकारी आशीष घोडे, प्रशासकीय अधिकारी अंजली बारसागडे, लोकेश कटरे, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने चुनाव प्रक्रिया पूरी करने में सहयोग किया। इस समय नगर पंचायत अध्यक्षा त्रिवेणी पोहरकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   25 Feb 2025 4:12 PM IST