Bhandara News: दो हजार से अधिक उम्मीदवार देंगे महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा

दो हजार से अधिक उम्मीदवार देंगे महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा
  • परीक्षा रविवार 2 फरवरी को होगी
  • 10 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी

Bhandara News महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के महाराष्ट्र गुट–ब (अराजपत्रित) संयुक्त पूर्व परीक्षा 2024 रविवार को होगी। इसके पहले इसी वर्ष 7 जनवरी को यह परीक्षा होनी थी लेकिन तकनीकी कारणों से परीक्षा की तारीख बदली गई। भंडारा जिले के 2649 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र होकर 10 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक ली जाएगी। वैकल्पीक रूप से यह परीक्षा होगी।

भंडारा जिले में परीक्षा लेने के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र का चयन पहले ही किया गया है। इसमें प्रमुख महाविद्यालय व शालाओं का समावेश है। सर्वाधिक 456 उम्मीदवार लिटिल स्टार स्कूल के केंद्र में परीक्षा देंगे। साथ ही शासकीय तकनीकी, मराठी विद्या मंदिर कनिष्ठ महाविद्यालय, डा. जगन्नाथदास कन्या विद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल केंद्र पर 240 से 288 उम्मीदवारों की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा के लिए 424 कर्मचारी रहेंगे तैनात : इस परक्षा के लिए कुल 424 कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। इसमें मुख्य पर्यवेक्षक, उपपर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, लिपिक, सहायक कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मचारी का समावेश है। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षितता तथा अनुशासन बना रहे इस लिए गृहरक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

उम्मीदवारों को समय से पहले पहुंचना होगा : उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर प्रवेशपत्र व पहचानपत्र रखना होगा। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। मोबाइल, स्मार्टवॉच तथा अन्य इलेक्ट्रानिक्स वस्तु परीक्षा हॉल में ले जाने की मनाई रहेगी।


Created On :   30 Jan 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story