- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- चिखला के गेम पार्लर पर छापा मारकर...
Bhandara News: चिखला के गेम पार्लर पर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया लाखों का माल
- गेम पार्लर की आड़ में चल रहा था जुआ अड्डा
- गुप्त जानकारी पर पुलिस ने जाल बिछाकर मारा छापा
- आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Bhandara News गोबरवाही पुलिस ने ग्राम चिखला के दुर्गा चौक में स्थित इलेक्ट्रॉनिक गेम पार्लर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर दो आरोपियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई बुधवार, 9 अक्टूबर को की गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चिखला निवासी पार्लर संचालक नितीन सुरेश शहारे व जुआरी सुदाम बुद्धू बनपेले के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनके पास से लगभग 2 लाख 17 हजार 150 रुपयों का माल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार तुमसर तहसील के ग्राम चिखला में इलेक्ट्रॉनिक गेम पार्लर में जुआ चल रहा हे। ऐसी गोपनीय जानकारी गोबरवाही पुलिस को प्राप्त हुई थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने बुधवार को दुर्गा चौक स्थित अवैध इलेक्ट्रॉनिक जुआ पार्लर पर छापा मारा।
इस कार्रवाई में पुलिस पार्लर संचालक व जुआरी सुदाम बनपेले को पकड़ा। आरोपियों के पास से 9 इलेक्ट्रॉनिक मशीन, चार प्लास्टिक कुर्सियां एवं अन्य सामान समेत कुल 2 लाख 17 हजार 150 रुपयों का माल जब्त किया है। गोबरवाही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपरा
Created On :   11 Oct 2024 1:37 PM IST