- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा की छोटी नहर में लीकेज से...
Bhandara News: भंडारा की छोटी नहर में लीकेज से खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा पानी

Bhandara News भंडारा चंद्रपुर एवं नागपुर को सिंचाई की सुविधा देने के लिए गोसीखुर्द बांध बनाया गया। तीनों जिलों में किसानों को बार माह जलापूर्ति हो यह उस योजना का मुख्य उद्देश्य था। ऐसे में करोड़ों रुपए से बने इस परियोजना में कुछ त्रुटियों के कारण नहर के माध्यम से छोड़ा जा रहा पानी वितरिकाओं के माध्यम से अंतिम छोर तक नहीं पहुंचता। पिछले सात वर्षों से लाखांदुर तहसील के सरांडी (बुज.) खेत परिसर में यही स्थिति बनी है। गोसीखुर्द बांध में लाखों किसानों के खेत गए। आज भी कुछ परिसर में नहरों का निर्माण दोषपूर्ण ही है।
नियोजनशून्यता के कारण लाखांदुर एवं पवनी दोनों क्षेत्रों में शिकायतों के पश्चात भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। जिससे लाखांदुर तहसील सरांडी (बुज.) में नहर की वितरीका याने छोटा नहर पानी से लबालब भरा होते हुए भी सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी नही पहुंच रहा है। जिससे गोसीखुर्द बांध के डाहीनी नहर के सदोष निर्माण से फसलों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
फसलों का नुकसान : तहसील में नहर का निर्माण पूरी तरह से दोषपूर्ण है। हर साल बारिश के दिनों में नहर को दरारे पड़ने से किसानों के खेतों में पानी जाता है। ऐसे में फसलों का नुकसान होता है। नहर का निर्माण में सही मात्रा में गाद, मुरूम नहीं डाला गया। जेसीबी से कांक्रीट तोड़कर मुख्य नहर में पानी चढ़ाने का काम किया गया। किंतु खेत में पानी नहीं पहंुच रहा। - सुदाम तुपटे , किसान सरांडी (बुज.)
Created On :   1 April 2025 7:12 PM IST