Bhandara News: भंडारा के गांव में युवक को 500 मीटर तक घसीटता ले गया बाघ

भंडारा के गांव में युवक को 500 मीटर तक घसीटता ले गया बाघ
  • खेत पर सिंचाई के लिए गया था युवक
  • आसपास भी खेतों पर भी लोग थे किंतु किसी का भी ध्यान बाघ की तरफ नहीं गया

Bhandara News बाघ ने युवक पर हमला कर दिया और शव को करीब 500 मीटर तक घसीटकर ले गया। घटना माटोरा परिसर में 24 जनवरी को सुबह के दौरान सामने आयी। मृतक का नाम माटोरा निवासी राजू ताराचंद सेलोकर (35) है।

भंडारा तहसील के तहत आने वाले माटोरा गांव कोका अभयारण्य परिसर में आता है। माटोरा, सालेहेटी, इंजेवाडा, सर्पेवाडा, कोका, दुधारा सभी गांव जंगल व्याप्त है। साथ ही परिसर में बाघ की दहशत है। करचखेडा लिफ्ट का पानी ग्रीष्मकालीन फसलों को दिया जाता है। फसल को पानी देने के लिए राजू सेलोकर सुबह 8 बजे के दौरान खेत पर गया। माटोरा से सालेहेटी रोड पर खेत है। आसपास भी खेतों पर भी लोग थे। किंतु किसी का भी ध्यान बाघ की तरफ नहीं गया।

बाघ ने राजू पर हमला किया। उसके शव को करीब 500 मीटर तक खींचकर जंगल में ले गया। जिसकी भनक भी अन्य किसानों को नहीं हुई। उसकी सीने तथा गर्दन पर भी वार किया। 10 बजने पर भी जब राजू नहीं लौटा तो मां बाप को चिंता सताने लगी। जिसके पश्चात परिजन ढूंढने के लिए निकले। देखा तो जंगल में मृतावस्था में राजू पड़ा था। राजू अविवाहित था। घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई। वनविभाग ने घटनासथल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटनाप से आसपास के परिसर में दहशत का माहौल है।

Created On :   25 Jan 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story