- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बच्चों को शुद्ध पानी पिलाने शालाओं ...
Bhandara News: बच्चों को शुद्ध पानी पिलाने शालाओं और आंगनवाड़ियों के जलस्रोतों की होगी जांच

- केंद्र शासन ने बारिश के पूर्व रासायनिक जांच करने के निर्देश दिए
- 30 जून तक चलाया जाएगा अभियान
Bhandara News नागरिकों को स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध करने के लिए जिले में 1 अप्रैल से 30 जून तक पेयजल योजना, शाला व आंगनवाड़ी के जलस्त्रोतों की रासायनिक जांच की जाएगी। इस अभियान में ग्राम पंचायत स्तर की प्रणाली शामिल होगी। रासायनिक जांच अभियान में शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंदकुमार सालवे ने किया है।
पेयजल गुणवत्ता संनियंत्रण व सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष गांवस्तर पर पेयजल स्त्रोतों की रासायनिक व जैविक जांच कर नागरिकों को शुद्ध स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध किया जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर जल सुरक्षा माध्यम से उपविभागीय प्रयोग शाला भंडारा, मोहाड़ी, तुमसर, लाखांदुर व पवनी में पानी के नमुनों की जांच करने की सुविधा उपलब्ध की गई है। केंद्र शासन के निर्देश के अनुसार 1 अप्रैल से 30 जून तक बारिश के पूर्व रासायनिक जांच करने के निर्देश दिए गए है। इस निर्देशित काल में पेयजल आपूर्ति योजना के स्रोत, शाला, आंगनवाड़ी के पेयजल स्रोतों की रासायनिक जांच करने के राज्यस्तर से निर्देश दिए है। जिला पानी व स्वच्छता मिशन, जिला परिषद भंडारा अंतर्गत गुणवत्ता शाखा की ओर से 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंदकुमार सालवे के मार्गदर्शन में प्रकल्प संचालक माणिक चव्हान के नेतृत्व में जिले में पानी के स्रोतों की रासायनिक जांच पूर्ण करने का नियोजन किया गया है।
अप्रैल से जून इन तीन माह के कालावधि में ग्रामस्तर से जल सुरक्षा के माध्यम से पेयजल के नमूने इकट्ठा कर उपविभागीय प्रयोगशाला में भेजने के लिए गुटविकास अधिकारी, पंचायत समिति को निर्देश दिए गए है। गुट विकास अधिकारी ने अंतर्गत आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को रासायनिक पेयजल नमूनों की जांच के निर्देश दिए है। वहीं शाला, आंगनवाड़ी के पेयजल नमूने की जांच प्रयोगशाला में करनी है। इन नमूनों की जांच करके केंद्र शासन के पेयजल गुणवत्ता संकेतस्थल पर पंजीयन किया जाएगा। पेयजल गुणवत्ता जांच में दुषित पाएं जाने पर प्रतिबंधात्मक उपायकर संकेतस्थल पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टि से 1 अप्रैल से 30 जून तक पेयजल स्रोत की जांच जरूरी है। शासकीय कर्मचारियों को सहयोग करके रासायनिक जांच समय पर पूर्ण करने का आह्वान भंडारा जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंदकुमार सालवे ने किया है।
Created On :   2 April 2025 3:26 PM IST