Bhandara News: अधिकारों का दुरुपयोग करने पर भंडारा के तहसीलदार को किया निलंबित

अधिकारों का दुरुपयोग करने पर भंडारा के तहसीलदार को किया निलंबित
  • मामला जमीन अकृषक करने का
  • शिकायत मिलने पर हुई जांच
  • दोषी पाए जाने पर कार्रवाई

Bhandara News राजस्व व वन विभाग ने जमीन अकृषक करने के प्रकरण मेंं अधिकारों का दुरुपयोग कर अनुमति देने के चलते प्राप्त शिकायत की जांच पड़ताल के बाद भंडारा की तहसीलदार विनिता लांजेवार को गुरुवार को निलंबित किया है।

इससे पहले भंडारा के तत्कालीन उपविभागीय अधिकारी रवींद्र राठोड तथा तत्कालीन तहसीलदार अरविंद हिंगे का पुलिस पाटील पदभर्ती मामले में निलंबन किया गया था। अब फिर एक तहसीलदार के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई से प्रशासकीय अधिकारियों में खलबली मची है। बता दें कि विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने इस प्रकरण की शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेकर राजस्व व वन विभाग ने जांच शुरू की।

जांच में भंडारा की तहसीलदार विनिता लांजेवार द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग कर जमीन अकृषक करने की अनुमति दी गई थी, यह बात स्पष्ट होने पर विनिता लांजेवार के खिलाफ गुरुवार को निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्हंे निलंबन के बाद तहसील मुख्यालय में रहना होगा। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना वह मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगी। इस कार्रवाई से प्रशासकीय अधिकारियों में अलग-अलग की चर्चा शुरू हो गई है।

Created On :   11 Oct 2024 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story