Bhandara News: आयुध निर्माणी में विस्फोट से आसपास गांव में दीवारों में पड़ीं दरारें

आयुध निर्माणी में विस्फोट से आसपास गांव में दीवारों में पड़ीं दरारें
  • साहुली वासियों ने की पुनर्वास की मांग
  • जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

‌Bhandara News जवाहरनगर आयुध निर्माणी कंपनी में शुक्रवार 24 जनवरी को हुए विस्फोट के कारण कंपनी से कुछ ही दूरी पर स्थित साहुली गांव के घरों को नुकसान पहुंचा है। जिससे फिर से एक बार साहुली गांव के पुनर्वास का मुद्दा चर्चा में आया है, गांव के पुनर्वास की मांग को लेकर 29 जनवरी को नागरिकों जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते को ज्ञापन सौंपा है।आयुध निर्माणी कंपनी ने वर्ष 1960 में गांव की करीब तीन हजार एकड़ खेत जमीन अधिग्रहित की थी और उस जमीन पर आयुध निर्माणी कंपनी का निर्माण किया। एक ओर आयुध निर्माणी कंपनी और दूसरी ओर गोसीखुर्द बांध प्रकल्प होने के कारण गांव टापू का रूप आ गया है। विगत 60 वर्ष में कंपनी के अनेक बार हुए विस्फोट के कारण घरों का नुकसान होता है।

आयुध निर्माणी और गोसीखुर्द बांध प्रकल्प में अधिकांश खेत जमीन समेत केवल 200 एकड़ जमीन शेष हंै। इसमें से भी कुछ जमीन गोसीखुर्द बांध प्रकल्प में अधिग्रहित की गई है। साहुली गांव की जनसंख्या एक हजार 280 है और परिवार संख्या 320 है। इस विस्फोट के पश्चात गांव के घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई है। यहां तक की इस घटना में अंकित बारई नाम का एक युवक भी गांव ने गंवाया। विस्फोट के कारण ढह गई इमारत के कुछ हिस्से उड़कर गांव में और परिसर में गिर गए हैं। कंपनी से निकलनेवाले दूषित पानी के कारण मवेशी एवं नागरिकों के स्वास्थ्य पर परिणाम हो रहा है। इसलिए साहुली गांव का तत्काल पुनर्वास करने की मांग का ज्ञापन नागरिकों ने जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते को सौंपा है।

यह हैं मांगें : साहुली गांव के पुनर्वास के लिए तत्काल कार्रवाई करें, गांव का पुनर्वास करने के आदेश दिए जाएं। गांव के आसपास के प्रदूषण पर नियंत्रण रखते हुए स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर उपाययोजना करने की मांग नागरिकों के द्वारा की गई है।

Created On :   31 Jan 2025 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story