Bhandara News: आरटीई प्रवेश के लिए आए 2360 आवेदन, 87 शालाओं में 827 सीटें

आरटीई प्रवेश के लिए आए 2360 आवेदन, 87 शालाओं में 827 सीटें
  • आरटीई अंतर्गत 25 प्रतिशत जगह पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश
  • इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया जल्द की गई

Bhandara News वर्ष 2025- 26 इस शैक्षणिक सत्र के लिए ‘आरटीई’ अंतर्गत 25 प्रतिशत जगह पर छात्रों को प्रवेश देने के लिए आवेदन करने की अंतिम अवधि सोमवार 27 जनवरी तक दी गई थी। अब यह अवधि रविवार 2 फरवरी तक बढ़ाई गई है। 827 जगह के लिए सोमवार 27 जनवरी तक दो हजार 360 आवेदन किए गए हैं। 14 जनवरी से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

आरटीई अंतर्गत जिले में कुल 87 शालाओं में कुल 827 जगह पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इससे अनेक जरूरतमंद परिवारों को उनके बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा करने से राहत मिलेगी। बच्चों के नि:शुल्क एवं सक्ती के शिक्षा का अधिकार(आरटीई) कानून अंतर्गत वंचित एवं पिछड़ावर्गीय घटकों के छात्रों को निजी बिना अनुदानित शालाओं में प्रवेश स्तर पर 25 प्रतिशत जगह पर नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। 25 प्रतिशत छात्रों का शैक्षणिक शुल्क शासन के व्दारा संबंधित शालाओं को दिया जाता है।

विगत वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया। इसके पश्चात अभिभावक न्याय मांगने के लिए न्यायालय में पहुंचे। प्रक्रिया फिर से शुरू करनी पड़ी। 14 जनवरी से अभिभावकों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चलाई जा रही थी। विगत वर्ष की प्रक्रिया को हुए विलंब को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया जल्द की गई।

2 फरवरी तक बढ़ी अवधि : जिले में प्रवेश प्रक्रिया में अब तक कुल दो हजार 360 आवेदन प्राप्त हुए है। इस प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए 14 जनवरी से 27 जनवरी तक की अवधि दी गई थी। किंतु विविध कारण से अब तक आवेदन नही करनेवाले अभिभावकों को अवसर मिले, इसलिए रविवार 2 फरवरी तक अवधि बढाई गई है।

तहसील निहाय शाला, जगह और आवेदन : भंडारा तहसील के 23 शालाओं में 251 जगह के लिए 854 आवेदन प्राप्त हुए है। लाखांदुर तहसील के 5 शालाओं में 30 जगह के लिए 54 आवेदन, लाखनी तहसील के 7 शालाओं के 85 जगह के लिए 211 आवेदन, मोहाड़ी तहसील के 16 शालाओं के 130 जगह के लिए 354 आवेदन, पवनी तहसील के 12 शालाओं के 90 जगह के लिए 250 आवेदन, साकोली तहसील के 8 शालाओं के 82 जगह के लिए 209 आवेदन, तुमसर तहसील के 16 शालाओं के 159 जगह के लिए 428 आवेदन, ऐसे कुल 87 शालाओं के 827 जगह के लिए दो हजार 360 आवेदन प्राप्त हुए है।


Created On :   30 Jan 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story