Bhandara News: 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पलाडी की महिला सरपंच को रंगेहाथ पकड़ा

15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पलाडी की महिला सरपंच को रंगेहाथ पकड़ा
  • ग्रामसेवक पर भी मामला दर्ज
  • घर निर्माण के लिए एनओसी देने मांगी थी घूस

Bhandara News घर के निर्माण का काम करने के लिए ग्राम पंचायत से अनुमति देने के लिए सरपंच एवं ग्रामसेवक ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। महिला सरपंच को 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई 24 जनवरी को की गई। जिसमें पलाडी की महिला सरपंच लता संदीप गोस्वामी (36) और ग्रामसेवक मिलिंद रूपदास जनबंधू (54) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भंडारा तहसील के पलाडी के गुट क्रमांक शिकायतकर्ता को घर का निर्माण करना था। उसके लिए शिकायतकर्ता को ग्रामपंचायत से अनुमति चाहिए थी। जिसके लिए सरपंच एवं ग्रामसेवक ने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत 20 जनवरी को शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्यूरो भंडारा शाखा से की।

जाल बिछाकर आखिरकार 24 जनवरी को आरोपी सरपंच को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, संजय पुरंदरे, पर्यवेक्षक अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक डॉ. अरुणकुमार लोहार, जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक मयूर चौरसिया और पुलिस निरीक्षक अमित डहारे, पुलिस उप निरीक्षक संजय कुंजरकर, पुलिस सिपाही चेतन पोटे ने की।

Created On :   25 Jan 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story