कार्रवाई: वेणी गणेशपुर में अवैध साहूकार के घर पर छापा, दस्तावेजों को खंगाला

वेणी गणेशपुर में अवैध साहूकार के घर पर छापा, दस्तावेजों को खंगाला
  • आपत्तिजनक दस्तावेज, कोरे स्टॉम्प व चेक बरामद
  • साहूकारी नियमन अधिनियम के तहत कार्रवाई
  • बुआई के लिए ली गई खेती का कब्जा नहीं देता

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था के आदेश पर सहायक निबंधक नांदगांव खंडेश्वर को दिए। इस पर सहायक निबंधक ने साहूकार जयस्वाल पिता-पुत्र के घर पर छापा मारकर आपत्तिजनक दस्तावेज, कोरे चेक व कोरे स्टैम्प जब्त किए गए।

जानकारी के अनुसार सहायक निबंधक सहकारी संस्था ने प्राथमिक जानकारी हासिल कर ली थी। उसके आधार पर जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती के आदेश पर दो दल गठित कर साहूकार दिलीप रामलाल जयस्वाल व रोहित दिलीप जयस्वाल के वेणी गणेशपुर स्थित निवास पर छापा मारा। दोनों के घर की तलाशी लेने के बाद उसके पास से अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए तथा कोरे चेक और स्टाम्प जब्त किए गए। सभी कागजातों की फिलहाल साहूकारी नियमन अधिनियम 2014 की व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

छापामार कार्रवाई विभागीय सहनिबंधक प्रवीण फडणीस के मार्गदर्शन में जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के आदेश पर व मार्गदर्शन में सहायक निबंधक (प्रशासन) अच्युत उल्हे, सहायक निबंधक स्वाति गुडधे, सहकारी अधिकारी सुधीर मानकर के सहयोग से साहूकारी दल के सचिन पतंगे तथा सहायक निबंधक सहकारी संस्था नांदगांव खंडेश्वर तथा अंजनगांव सुर्जी के सहायक निबंधक राजेश यादव के नेतृत्व में गठित दल में सहकारी अधिकारी गजानन वडेकर, वरिष्ठ लिपीक अमोल लोमटे, आशीष भांडे, उज्ज्वला मोहोड, वसंत शेलके, शुभांगी नंदेश्वर व पुलिस सिपाही सूर्यकांत केंद्रे, प्रतीक्षा राठोड, प्रफुल सहारे, माधुरी सराटे आदि ने की।

नांदगांव खंडेश्वर तहसील के वेणी गणेशपुर में रहनेवाले दिलीप रामलाल जयस्वाल व रोहित दिलीप जयस्वाल यह बुआई के लिए ली गई खेती का कब्जा न देते हुए यह व्यवहार साहूकारी का है। इस तरह की धमकी खेत बुआई पर लेनेवाले व्यक्ति को देता था। इस आशय की शिकायत किसान ने जिला उपनिबंधक कार्यालय में की थी। इस शिकायत की जांच करने के आदेश मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

Created On :   17 July 2024 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story