- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कृषि मंडी के सभापति सहित 17...
Amravati News: कृषि मंडी के सभापति सहित 17 संचालकों को नोटिस , 6 मई से पहले जवाब नहीं, तो एक तरफा कार्रवाई

- 44 लाख की गड़बड़ी आई थी सामने
- सफाई ठेके में अनियमितता का मामला
Amravati News अमरावती कृषि उपज मंडी में उजागर हुई 44 लाख रुपये की गड़बड़ी, सफाई ठेके में अनियमितता व अन्य मामलों में जिला उप निबंधक कार्यालय ने मंडी सभापति हरीश मोरे सहित सभी 17 संचालकों को जिला उप निबंधक शंकर कुंभार ने नोटिस जारी कर 6 मई से पहले लिखित में जवाब देने के आदेश दिए हैं। अंतिम तिथि तक संबंधितों से जवाब नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई एक तरफा की जाएगी। यह हिदायत भी जिला उप निबंधक कार्यालय से जारी नोटिस में उल्लेखित है।
जिला उप निबंधक कार्यालय द्वारा अमरावती कृषि उपज मंडी के सभापति, उप सभापति और सभी संचालकों के नाम जारी नोटिस में उल्लेख है कि, किसान संघर्ष समिति के सचिव शेखर औगड़, प्रकाश साबले, उमेश महिंगे, राहुल तायड़े द्वारा दाखिल अमरावती कृषि उपज मंडी में आर्थिक धांधली और नियमबाह्य रूप से ठेके आवंटित करने की प्राप्त शिकायतों की जांच में मंडी प्रशासन को दोषी पाया गया है। जांच में उजागर हुआ है कि, कृषि मंडी संचालक मंडल ने प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार 44 लाख रुपए के कार्यों और तीन विद्युत कार्यों को मंजूरी दी थी। इन कार्यों का टेंडरिंग ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से करनी थी, लेकिन मंडी प्रशासन ने बिना टेंडरिंग के ही अवैध तरीके से हितैषी ठेकेदारों को ठेके आवंटित किये।
निविदा में भी गंभीर गलतियां मिलीं। इसी के साथ ही कई अनियमितताओं में भी मंडी व्यवस्थापन को दोषी पाया। जिनमें संचालक मंडल के अनुमोदन आदेश को मंजूरी न देना, विज्ञापन में अनियमितताएं, टेंडर प्रक्रिया में असंवैधानिक कार्य के आरोप तथा ठेकेदारों को अग्रिम राशि देने में विभिन्न त्रुटियां पाई जाना शामिल हैं। सफाई ठेके में भी जब स्वराज संस्था का सफाई ठेका समाप्त होने वाला था, तो उन्हें ठेका समाप्त होने से पूर्व की पूर्व नियोजित तैयारियां नहीं कराई गईं और उन्हें 15 प्रतिशत की दर वृद्धि के साथ समयावृद्धि और ठेका दे दिया गया। उन्हें इस मामले अपना जवाब देना है कि, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाये।
राशि वसूल की जाएगी : संचालकों ने अमरावती कृषि उपज बाजार समिति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। किसान संघर्ष समिति इन सभी मामलों को उजागर कर किसानों के धन का दुरुपयोग होने से बचाने में जुटी है। कृषि उपज मंडी के संचालक मंडल को बर्खास्त करने की कार्रवाई प्रकिया शुरू हुई है। दोषी संचालकों से पूर्ण राशि वसूली की जाएगी। - शेखर औगड़, सचिव किसान संघर्ष समिति
Created On :   24 April 2025 3:18 PM IST