- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की योजना...
Amravati News: एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की योजना पेश करें : मुख्यमंत्री

- अमरावती एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंड होने का सपना दूर की कौड़ी साबित नहीं होगा
- महाराष्ट्र हवाई अड्डा प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक
Amravati News अमरावती एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की योजना का प्रारूप पेश करने के निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरावती में औद्योगिक क्षेत्र का तीव्र गति से विस्तार हो रहा है, इसलिए वहां के रनवे का विस्तार आवश्यक है।
साथ ही एयरपोर्ट से राजस्व अर्जित करने के लिए एक योजना भी तैयार करने के निर्देश भी एमएडीसी को दिए। 16 अप्रैल को अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण में मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अमरावती एयरपोर्ट फुल फेज में शुरू कराने के उद्देश्य से वर्तमान में 1850 मीटर का रनवे 3000 मीटर करने की जिम्मेदारी एमएडीसी को देता हूं। इसे पहले 2400 मीटर करें। बाद में 3000 मीटर का रनवे बनाया जाए। उसी के अनुसार मुख्य मंत्री ने फौरी तौर पर अमल शुरू करने की दिशा में यह पहल की है।
जिससे अमरावती-मुंबई और मुंबई-अमरावती के लिए एलायंस एयर की एटीआर-72 विमान सेवा के बाद अब बड़े विमान भी अमरावती एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंड होने का सपना दूर की कौड़ी साबित नहीं होगा। महाराष्ट्र हवाई अड्डा प्राधिकरण के संचालक मंडल की 91वीं बैठक सह्याद्री अतिथिगृह के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे मौजूद थे। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक स्वाति पांडे ने प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिसमें अकोला एयरपोर्ट के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
Created On :   26 April 2025 2:45 PM IST