- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- हर घर में पहुंचता है पानी, अब कचरे...
Amravati News: हर घर में पहुंचता है पानी, अब कचरे से बनाएंगे खाद
- महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास
- गांव स्तर पर 15 बचत गुट बनाए
Amravati News ग्राम पंचायतों को जो अधिकार संविधान ने दिए हैं, उस पर अमल किया जाए ताे गांव का कायापलट निश्चित है। इसके लिए सिर्फ इच्छाशक्ति की जरूरत है। इसी का एक जीता-जागता उदाहरण है चांदूर बाजार तहसील की ग्राम पंचायत तोड़गांव। इस पंचायत ने संविधान में दिए गए अधिकारों का प्रयोग कर न केवल अपने गांव का कायापलट किया, बल्कि अन्य गांवों के लिए एक मिसाल पेश की। गांव में हर घर नल, हर घर शुद्ध जल का शत-प्रतिशत प्रबंध है।
घर-घर कचरा कुंडी की व्यवस्था है। बाजार चौक और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कचरा पेटियों का प्रबंध है। अब कचरे से कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इसके लिए टंकियां लगा दी गई हैं। ग्रामीणों की मदद से तोड़गांव में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बारिश के पूर्व सामाजिक वनीकरण विभाग को इस वर्ष 1000 पौधे उपलब्ध कराने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत ने भेजा है। चार हाई मास्ट लाइट और 50 स्ट्रीट लाइट के लिए सौर ऊर्जा का प्रस्ताव दिया है, ताकि ग्राम पंचायत पर प्रति माह बिजली बिल का खर्च कम हो सके।
तोड़गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में 100, रमाई आवास में 50 और यशवंत ग्राम वसाहत योजना में 29 घरकुलों का निर्माण हो चुका है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने गांव स्तर पर 15 विभिन्न बचत गुट बनाए गए।
सभागृह नि:शुल्क दिया जा रहा : गांव में 40 लाख की लागत से कृष्णा मंदिर साभागार, विधायक निधि से 30 लाख और समाज कल्याण की निधि 20 लाख से बौद्ध विहार बनाया गया। अवधूत महाराज सभागृह तैयार किया। इसमें किसी भी ग्रामीण के यहां विवाह समारोह अथवा कोई सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए यह सभागृह नि:शुल्क दिया जा रहा है। गांव में जलापूर्ति के प्रबंधन के लिए 49 लाख की लागत से इमारत साकार करवाई। 1.50 करोड़ की लागत से गांव में सभी अंतर्गत रास्तों का सीमेंटीकरण करवाया। गांव जोड़ो योजना में आस-पास के ग्राम बेलज, कोंडवर्धा, कविठा, अष्टासिद्धि व अंबाड को बारहमाही सड़कों से जोड़ने का काम शुरू है। अब गांव में व्यायाम शाला के लिए इमारत के प्रयास चल रहे हैं।
शाला की इमारत का काम चल रहा : स्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए गांव के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने गांव स्तर पर वाचनालय का निर्माण करने के लिए हाल ही में पंजीयन करवाया है। गांव में जिला परिषद की माध्यामिक शाला के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप नई इमारत का निर्माण चल रहा है। शासकीय योजना से इसे साकार करने फॉलोअप शुरू है। -आशा संदीप चरपे, सरपंच , ग्राम पंचायत तोड़गांव
Created On :   24 April 2025 3:05 PM IST