- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एसीबी ने सेवानिवृत्त शिक्षिका से...
Amravati News: एसीबी ने सेवानिवृत्त शिक्षिका से रिश्वत लेतेे लिपिक को दबोचा

- पे फिक्सेशन की रकम में से 10 प्रतिशत मांगे
- एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दबोचा
Amravati News सेवानिवृत्त शिक्षिका ने अपनी नौकरी के दौरान पे फिक्सेशन के कुल एरियस 69 हजार रुपए निकाले थे। इस कारण कुल रकम के 10 प्रतिशत यानी 6 हजार 900 रुपए और लंबित बिल निकालने रिश्वत की मांग करनेवाले चिखलदरा तहसील के बदनापुर स्थित किसनराव उबाल विद्यालय के लिपिक उमेश मनोहर कडू (48) को एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने 6 हजार की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथाें पकड़ लिया। यह कार्रवाई सोमवार 21 अप्रैल को दोपहर के समय की गई। अचलपुर पुलिस थाने में लिपिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिक्षिका वर्ष 2003 से 2022 तक किसनराव उबाल विद्यालय बदनापुर में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी। वर्ष 2022 में वह सेवानिवृत्त हुई। शिक्षिका ने अपने पे फिक्सेशन से कुल 69 हजार रुपए निकाले थे। उनका कुछ बिल भी निकालना लंबित था, जो निकालने के लिए कुल रकम के 10 प्रतिशत 6 हजार 900 रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन चर्चा के बाद 6 हजार देना तय हुआ। शिक्षिका ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में दी।
रिश्वत की रकम अचलपुर के बेगमपुरा में स्वीकरना तय हुआ। जिससे एसीबी की टीम ने वहां पहले ही जाल बिछाया था। जहां उमेश मनोहर कडू को 6 हजार की रकम स्वीकारते हुए रंगेहाथों पकड़ा। पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक मंगेश मोहोड के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे, राजेश मेटकर, विनोद धुले, युवराज राठोड, आशीष जांभोले ने यह कार्रवाई की।
Created On :   22 April 2025 1:13 PM IST