Amravati News: पूर्व राष्ट्रपति के गांव में पानी के लिए दर-दर भटक रही है जनता

पूर्व राष्ट्रपति के गांव में पानी के लिए दर-दर भटक रही है जनता
  • जलसंकट से गुस्साए गांववासियों ने मजीप्रा को ठोंका ताला
  • पानी को लेकर गांव में तनाव की स्थिति

Amravati News तहसील के चंद्रपुर में भीषण जलसंकट ने लोगों को त्रस्त कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के गांव चंद्रपुर में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जलापूर्ति सुचारू नहीं होने से नाराज गांव के नागरिकों और महिलाओं ने मंगलवार को चंद्रपुर में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की जलापूर्ति टंकी पर धावा बोल दिया। इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। ग्राम पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीव्र आंदोलन किया। जलापूर्ति करने वाले मजीप्रा के संबंधित कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए मजीप्रा के कार्यालय को ताला ठोंक दिया। ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक कार्यालय नहीं खोलने की चेतावनी दी।

चंद्रपुर स्थित पानी की टंकी से 25 गांवों को पानी की आपूर्ति की जाती है। इस उद्देश्य के लिए तीन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इन तीन कर्मचारियों में से एक जब ड्यूटी पर होता है तो वह चंद्रपुर गांव में पानी की आपूर्ति का समय कम कर देता है और अपने गांव में पानी की आपूर्ति करता है। इसी प्रकार खल्लार स्टॉप पर नल कनेक्शन धारकों के पास वहां पानी की आपूर्ति करने वाला नल रहता है तथा वे कनेक्शन धारक जब चाहें, अपने लिए पानी की आपूर्ति कर सकते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की भारी कमी हो गई है। चंद्रपुर में मुख्य जल टैंक में जलस्तर घट रहा है और ग्रामीणों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर सरपंच चंचल गजभिये, पुलिस पाटील महेंद्र मेश्राम, ग्राम पंचायत सदस्य विशाल घरडे के साथ ही नागरिकों और महिलाओं ने चंद्रपुर से अन्य गांवों को पानी की आपूर्ति करने वाली पानी की पाइपों को अपने कब्जे में लेकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया है।


Created On :   23 April 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story