- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मेलघाट के 30 से 35 गांवों में होगी...
Amravati News: मेलघाट के 30 से 35 गांवों में होगी सुचारू विद्युत आपूर्ति

- धारणी उपविभाग के 33 केवी गोंडवाडी कढाव व धारणी उपकेंद्र की क्षमता बढ़ेगी
- ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का काम अंतिम चरण में
Amravati News महावितरण के धारणी उपविभाग के तहत 33 केवी गोंडवाडी उपकेंद्र के पांच एमवीए पावर ट्रांसफर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए की गई है। साथ ही 33 केवी कढा़व के तहत पांच एमवी से पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का काम अंतिम चरण में है।
क्षमता वृद्धि होने से 33 केवी गोंडवाड़ी उपकेंद्र के तहत 16 और 33 केवी कढाव उपकेंद्र के तहत 15 से 20 गांवों के बिजली के समस्या का निपटारा किया जाएगा और वहां के निवासियों को सुचारु और दर्जेदार विद्युत आपूर्ति होगी। यह जानकारी अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते ने दी है।
मेलघाट के विद्युत समस्याओं का कायम रूप से निवारण करने के लिए और किसानों को दिन में बिजली देते आने के लिए इसके लिए मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में और अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते के प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री सौर कृषिवाहिनी योजना 2.0 के तहत धारणी क्षेत्र में सौर प्रकल्प खड़े किए जा रहे है और उपकेंद्र से निर्मिती होनेवाली बिजली 33 केवी गोंडवाड़ी व 33 केवी कढावा उपकेंद्र की कृषि वाहिनी के लिए इस्तेमाल कर परिसर के किसानों को दिन में बिजली देने का नियोजन किया गया है।
33 केवी गोंडवाडी उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि करना याने 5 एमवीए रहनेवाले पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता में और 5 एमवीए वृद्धि कर वहां 10 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने थे। गोंडवाडी समेत कलमखार, कुसुमकोट, भोकरबर्डी, खापरखेडा, गंभेरी, नागठाणा, गांेडवाडी, मोथा, चिचघाट, रत्नापुर, बेर्दाभुरु, बाबंदा, गौलखेडा, दाबिदा, पांखल्या, धुलघाट रोड आदि गांवों की विद्युत समस्याओं का कायम रूप से निवारण हुआ है। साथ ही 33 केवी कढ़ाव उपकेंद्र की भी 5 एमवीए से क्षमता बढ़ाने का काम शुरू हुआ है।
आगामी दो दिन में काम पूर्ण होते ही परिसर के सभी गांवों की विद्युत समस्या का निपटारा होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत प्रकल्प पूर्ण होते ही परिसर के किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। साथ ही 33 केवी धारणी उपकेंद्र के 4 एमवीए पावर ट्रासफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने का काम जल्द ही हाथों में लिया जाएगा। उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए कार्यकारी अभियंता अचलपुर संजय कुटे की पहल पर और उप कार्यकारी अभियंता धारणी के श्याम येनगंठिवार और अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता जांच विभाग के सुधीर केलकर ने मुख्य कामगीरी निभाई।
Created On :   26 April 2025 3:29 PM IST