Amravati News: अमरावती जिले के 79 गांवों में जलसंकट, केवल 17 टैंकर से जलापूर्ति

अमरावती जिले के 79 गांवों में जलसंकट, केवल 17 टैंकर से जलापूर्ति
  • 29 बोरवेल, 47 कुओं का अधिग्रहण
  • चिखलदरा तहसील क्षेत्र में 12 गांव में भी जल संकट गहराया

Amravati News जिले के ग्रामीणों को घर पहुंच शुद्ध पेयजल देने के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से विगत 5 वर्षो से हर वर्ष करोड़ो रुपए खर्चे जाने के बाद अब तक भी ग्रामीणों के घर तक जल नहीं पहुंच पाया है। जिससे इस वर्ष के ग्रीष्मकाल के मुहाने से ही जिले के 79 गांवों में भीषण जल संकट की स्थिति पैदा हो गई हो। हाल यह है कि इनमें से 17 गांवों में पेयजल पहुंचाने के लिए टैंकर से जलापूर्ति करनी पड़ रही है। शेष गांवों में पेयजल की व्यवस्था के लिए 29 बोरवेल और 47 सार्वजनिक-निजी कुओं का अधिग्रहण किया गया है।

इस नियोजन पर भी जिला प्रशासन के करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। रही बात जल जीवन मिशन के कामों की तो संबंधित सभी 62 गांवों में से एक भी गांव की योजना 70 प्रतिशत से आगे ही नहीं बढ़ पायी है। यही प्रशासन के अब तक के कामों की उपलब्धि है।

जिले में जो 17 गांव टैंकर के पानी से प्यास बुझाने विवश हैं। उनमें चांदुर रेलवे तहसील का सावंगी मग्रापुर, चिखलदरा तहसील में ग्राम आकि, खड़ीमल, मोथा, लवादा (शहापुर), तारुबांदा, गौलखेड़ा बाजार, मेहरिअम और धरमडोह शामिल है। इन सभी 17 गावों में जल जीवन मिशन के काम विगत कई वर्षो से शुरू है। लेकिन अब तक इनमें से एक भी गांव में जल जीवन मिशन का काम पूर्ण नहीं हो पाया है। 5 वर्ष बीतने के बाद भी सभी योजनाओं की प्रगति औसतन 70 प्रतिशत ही है। उसी प्रकार अमरावती तहसील क्षेत्र में 5, तिवसा में 5, भातकुली में 1, चांदुर रेलवे में 4, नांदगांव खंडेश्वर में 17, अचलपुर में 4, मोर्शी में 5, वरुड में 2, धारणी में 7 और चिखलदरा तहसील क्षेत्र में 12 गांव में भी जल संकट गहराया है। इन गांवों में 29 बोरवेल और 47 कुओं का अधिग्रहण कर जलापूर्ति की जा रही है।

जिले के यह गांव प्यासे : चांदुर रेलवे तहसील का सावंगी मग्रापुर, चिखलदरा तहसील में ग्राम आकि, खड़ीमल, मोथा, लवादा (शहापुर), तारुबांदा, गौलखेड़ा बाजार, मेहरिअम और धरमडोह, अमरावती तहसील क्षेत्र में कस्तूरा, मोगरा, भानखेड़ा, अमड़ापुर, भानखेड़ा खुर्द, तिवसा में अमदाबाद, फत्तेपुर, जावरा, वाठोडा, मार्डी, धोत्रा, भातकुली में दाढ़ी पेढ़ी, चांदुर रेलवे में सावंगी, टेम्भुर्णी, निमला और पाथरगांव, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में वाढोना रामनाथ, खानापुर, हिवरा, मंगरूल चव्हाला, पलसमंडल,खड़ पिंप्री, ढवलसरा, पिंप्री गावंडा, वेणी गणेशपुर, लोहगांव, कंझरा, वाटपुर, शिवरा, टाकली गिलबा, धर्मापुर, राजना और काजना, अचलपुर में बोर्डा, परसापुर, काकड़ा और ईसापुर, मोर्शी में ब्राम्हणवाडा, पिंपलखुटा, गोराला, शिरजगांव और कोलविहिर, वरुड तहसील का पोरगव्हान और करजगांव, धारणी तहसील क्षेत्र में कढ़ाव, दाबका, राणीगांव, कंजोली, धारमणमहू, दिदंबा और बारू तथा चिखलदरा तहसील के कोरडा, चूनखड़ी, आकि, खड़ीमल, मोथा, लवादा, तारूबांदा, गौलखेड़ा बाजार, मेहरिअम, बहाद्दरपुर, हतरू और हनुमानढाना का समावेश है।

Created On :   19 April 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story