Amravati News: धामणगांव में रेलवेे ट्रैक पर पड़ी एक इंच दरार, ट्रैक मैन ने बचाई हजारों यात्रियों की जान

धामणगांव में रेलवेे ट्रैक पर पड़ी एक इंच दरार, ट्रैक मैन ने बचाई हजारों यात्रियों की जान
  • 23 वर्ष पहले की दुर्घटना की यादें हुईं ताजा
  • पोल नंबर 709-0 और 712-0 के बीच रेल ट्रैक में वेल्डिंग ढीली

Dhamangaon : धामणगांव रेलवे स्टेशन के आगे डाउन में पोल नंबर 709-0 और 712-0 के बीच रेल ट्रैक में वेल्डिंग ढीली हो गई। इससे रेलवे ट्रैक पर एक इंच की दरार पड़ गई। गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे यह देखने के तुरंत बाद ऑन ड्यूटी ट्रैक मैन भोलालाल मीना ने पहले तो वरिष्ठों को सूचित किया। फिर बगैर कोई देर लगाए इसी पटरी के बीच तेजी से दौड़ते हुए लाल कपड़ा दिखाकर अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस को 400 मीटर पर ही रोक लिया। दरार पड़ी रेल ट्रैक से गुजरने के पहले ही यह ट्रेन रोक दिए जाने से बड़ा रेल हादसा टला, अन्यथा ट्रेन के बेपटरी होकर बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी। ट्रैक मैन की इस समय सूचकता से अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में सवार हजारों यात्रियों की जान बची। इस ट्रैकमैन की सराहना हो रही है। कुछ साल पहले इसी स्थान पर हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच, रेलवे प्रशासन ने तत्काल उक्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया।

23 वर्ष पहले की दुर्घटना की यादें हुईं ताजा

आज से ठीक 23 वर्ष साल पहले इसी ट्रैक पर और घटना स्थल से 1 किमी की दूरी पर आधी रात करीब 3:30 बजे हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार हुई थी। जिसमें 17 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हो गये थे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने उस घटना की यादें साझा कर उक्त दुर्घटना की पुनरावृत्ति टलने पर संतोष व्यक्त किया।

Created On :   29 Nov 2024 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story