राज्यपाल रमेश बैस 24 को अमरावती में

राज्यपाल रमेश बैस 24 को अमरावती में
दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्यपाल रमेश बैस शनिवार 24 जून को अमरावती दौरे पर हैं। उनकी उपस्थिति में संगाबा अमरावती विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह व विविध कार्यक्रम होंगे। राज्यपाल के दौरे के अनुसार नागपुर स्थित राजभवन से राज्यपाल सुबह 8 बजे वाहन से अमरावती की ओर रवाना होंगे। सुबह 10 बजे यहां के रुख्मिणी नगर स्थित विजय कालोनी मेंं विद्यापीठ के ज्ञान स्त्रोत केंद्र में उनका आगमन, सुबह 10.05 बजे ज्ञान स्त्रोत केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन कर वह 10.35 बजे पी.आर. पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एजुकेशन इन्स्टिटयुट परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागृह में पहुंचेगे। स्वामी विवेकानंद सभागृह सुबह 11 से 12.45 बजे तक संगाबा अमरावती विद्यापीठ के 39 वें पदवीदान समारोह वे उपस्थित रहकर वे 1.30 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागृह में रुकेंगे और वहां से सेवाग्राम की ओर रवाना होंगे।

Created On :   21 Jun 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story