- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- लोस में वक्फ बोर्ड का संशोधित बिल...
Amravati News: लोस में वक्फ बोर्ड का संशोधित बिल पास होने पर जिले में कड़ा बंदोबस्त

- पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
- संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ाई
Amravati News बुधवार की देर रात लोकसभा में संशोधित वक्फ बोर्ड बिल पास होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। बुधवार को जब संसद में इस बिल पर बहस शुरू थी। तब शहर के कुछ क्षेत्रों में पुलिस बंदोबस्त भी तैनात कर दिया गया।
वहीं आने वाले उत्सव और त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ा दी है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के तहत आने वाले जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में भी पुलिस को चौकस रहने के निर्देश दिए गए। आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी उसके बाद हनुमान जयंती व महावीर जयंती को देखते हुए पुलिस ने बैठकंे लेकर जुलूस निकालने वाले संगठनों से शांति एवं सुव्यवस्था के साथ आयोजन करने का आहृान किया जा रहा है।
शोभायात्रा में शस्त्र व ज्वलनशील पदार्थों को अनुमति नहीं : आनेवाले दिनों में 6 अप्रैल को राम नवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती अौर 12 अप्रैल को हनुमान जयंती उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव के दौरान शहर में कहीं पर भी कानून व सुव्यवस्था की स्थिति निर्माण न हो, इस उद्देश से 3 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे बुलाई शांति समिति की बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कहा कि किसी भी शोभायात्रा में कोई भी शस्त्र अथवा ज्वलनशील पदार्थ साथ में न रखे। उन्होंने नागरिकों को उत्सव के दौरान अफवाहों पर विश्वास न रखने का भी आहृान किया।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने रामनवमी, महावीर जयंती व हनुमान जयंती उत्सव सोत्साह के साथ मनाने के लिए कुछ मुद्दें उपस्थित किए। उस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि अमरावती शहर यह काफी शांतिप्रिय है। यहां के हिंदूओं, मुस्लिम नागरिकों ने शहर में शांति सुव्यवस्था कायम रखने के लिए हमेशा ही सहयोग किया है। जिससे इसके बाद भी शहरवासियों से ऐसी ही सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने अापस में भाईचारा रखकर शहर में किसी प्रकार की अनुिचत घटना नहीं होगी। इस दृष्टि से एकजुट रहकर शांति सुव्यवस्था कायम रखने के लिए बैठक बुलाई। पुलिस आयुक्त ने शहर के सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर की सफाई करने बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही त्यौहार और उत्सव के दौरान शहर की जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति खंडित नहीं होगी। इस बारे में महावितरण को भी सुचित किया। सभी उपस्थितों को किसी भी अफवाहों पर विश्वास न रखने के निर्देश उन्होंने दिए।
सोशल मीडिया पर रहेगा साइबर सेल का वॉच : पुलिस आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रकाशित होनेवाली जानकारी के बारे में खात्री करे, उसकी जानकारी पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर प्रकाशित होनेवाले पोस्ट डालनेवाली व्यक्तियों पर साइबर सेल की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही हेै। सोशल मीडिया की ओर से अफवाह फैलानेवालों पर विश्वास न रखे। पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि शहर की शांति सुव्यवस्था भंग करनेवाली असामाजिक तत्वों की जानकारी जुटाई जा रही है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही कानून हाथों में लेने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ युवा मंडली अफवाह, सोशल मीडिया पर प्रकाशित होनेवाली पोस्ट और उन्हें झूठा प्रोत्साहन मिलने से उनके हाथों से अनुचित प्रकार करवाए जाते है और बाद में उन पर अपराधिक मामले दर्ज होते है। इस तरह सभी ने अपने युवा मित्रों का समुपदेशन करने की सलाह भी पुलिस आयुक्त ने दी।
Created On :   4 April 2025 2:44 PM IST