- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती-पुणे के बीच अब दौड़ेगी एसी...
सुविधा: अमरावती-पुणे के बीच अब दौड़ेगी एसी विशेष एक्सप्रेस
डिजिटल डेस्क, अमरावती । त्योहारों के दिनों में यात्रियों की होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखकर मध्य रेलवे प्रशासन ने पुणे से अमरावती के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। विशेष एसी चेयर कार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार 10 नवंबर को पुणे से चलकर देर रात अमरावती पहुंचेगी। वहीं, शनिवार 11 नवंबर को अमरावती से निकलकर रात में पुणे पहुंचेगी। 10 नवंबर को आरंभ हुई विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 11 फरवरी 2024 तक चलेगी। मध्य रेलवे के पुणे मंडल रेलवे प्रबंधक कार्यालय के पत्र के अनुसार गाडी नं. 01101 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस शुक्रवार 10 नवंबर से 11 फरवरी 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन पुणे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 11.05 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन रात 12.55 बजे अमरावती पहुंचेगी। वापसी के सफर में 01102 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस शनिवार 11 नवंबर की रात 10.50 बजे अमरावती स्टेशन से रवाना होकर रविवार 12 नवंबर को सुबह 11.25 दूसरे दिन बजे पुणे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस एसी चेयर कार विशेष एक्सप्रेस में 17 डिब्बे हैं।
अमरावती से पुणे के बीच ये रहेंगे स्टॉपेज : अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से निकलकर ट्रेन बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, काजगांव, चालीसगांव, मनमाड, अंकई, कोपरगांव, बेलापुर, संभाजी नगर, उरुली और आखिर में पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
Created On :   11 Nov 2023 2:35 PM IST