Amravati News: नातिन के साथ अत्याचार की थाने में रिपोर्ट लिखाई, दुराचारी पिता ट्रेन के आगे कूदा

नातिन के साथ अत्याचार की थाने में रिपोर्ट लिखाई, दुराचारी पिता ट्रेन के आगे कूदा
  • किसी को बताने पर मां को जान से मारने की धमकी देता था
  • मां को हुआ संदेह तो बेटी से की पूछताछ
  • आपबीती बताने पर थाने पहुंचे परिजन

Amravati News बडनेरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध ने अपने नातिन पर उसके पिता द्वारा अत्याचार किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। इसकी भनक पीड़िता के पिता को लगते ही गिरफ्तारी के डर से मंगलवार की सुबह उसने मूर्तिजापुर में मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि मृतक यह मूर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर बतौर टीसी कार्यरत था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकोला जिले के मूर्तिजापुर थाना क्षेत्र के तहत रहनेवाली 14 वर्षीय नाबालिग नौवीं कक्षा में पढ़ती है। शिकायत के मुताबिक पीड़ित बालिका की मां घर के किचन में खाना बनाते समय पिता दूसरे कमरे में उसे ले जाकर उस पर अत्याचार करता था और यह बात किसी को बताने पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी देता था। यह शर्मनाक कृत्य करीब 2022 से 16 मार्च 2024 तक चलता रहा। नाबालिग लड़की की मां को इस पर संदेह होने पर उसने बेटी से पूछने पर इस घिनौने कृत्य का पता चला, जिससे उसके पैरो तले जमीन खिसकी और वह पीड़िता को लेकर सीधे अपने मायके बडनेरा आ पहुंची और घटना की जानकारी नाबालिग के नानाजी को दी। जिसके चलते शिकायतकर्ता वृद्ध ने सोमवार को अपने नातिन पर उसके पिता द्वारा हो रहे अत्याचार की शिकायत बडनेरा थाने में दर्ज करायी। जिसकी भनक लगते ही पीड़िता के पिता ने गिरफ्तारी की डर से मंगलवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल मूर्तिजापुर आने से बडनेरा पुलिस ने समूचा केस मूर्तिजापुर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले मंे आगे की जांच शुरू है।

शिकायत दर्ज हुई थी : पीड़िता की मां और नानाजी दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराने बडनेरा थाने में पहुंचे थे। हमनें शिकायत ली, लेकिन मामला मूर्तिजापुर थाना क्षेत्र में आने से जीरो की डायरी के तहत केस मूर्तिजापुर पुलिस को सौंप दिया था। मृतक मूर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर बतौर टीसी कार्यरत था। - सुनील चव्हाण, पीआई, बडनेरा


Created On :   2 April 2025 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story