Amravati News: फर्जीवाड़ा: मंत्री का लेटरहेड बनाया और लिखा, लिपिक पर कार्रवाई करें ...

फर्जीवाड़ा: मंत्री का लेटरहेड बनाया और लिखा, लिपिक पर कार्रवाई करें ...
  • कलेक्टर को पोस्ट से मिला वरिष्ठ लिपिक पर कार्रवाई का पत्र
  • पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज

Amravati News पालक मंत्री चंद्रकांत बावनकुले के नाम से फर्जी लेटरहेड बनाकर और उस पर पालकमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर मोर्शी तहसील कार्यालय के एक वरिष्ठ लिपिक पर कार्रवाई का पत्र जिलाधीश सौरभ कटियार को पोस्ट से भेजा गया, लेकिन संबंधित पत्र फर्जी रहने का खुलासा होने से जिलाधीश कार्यालय देने संबंधित अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नाम से एक पत्र पोस्ट के माध्यम से अमरावती के जिलाधीश को प्राप्त हुआ। जिसमें मोर्शी के एक वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।

जिलाधीश ने संबंधित पत्र की जांच की तो उन्हें पता चला कि, संबंधित लेटरहेड के साथ-साथ पालकमंत्री और राजस्व मंत्री के हस्ताक्षर भी फर्जी हंै। इस बात का पता चलते ही पालकमंत्री बावनकुले के विशेष कार्यकारी अधिकारी योगेश कोठेकर ने तुरंत पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी को मामले जी जानकारी और शिकायत दी।

Created On :   3 April 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story