Amrawati News: विद्यार्थियों को खिचड़ी बांटी, फिर चोपन जिप शाला को ताला लगाकर चलते बने

विद्यार्थियों को खिचड़ी बांटी, फिर चोपन जिप शाला को ताला लगाकर चलते बने
  • मासूम आदिवासी विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में
  • शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव के दौरे के दूसरे ही दिन मनमानी
  • धारणी पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में घोर अंधेरगर्दी

Amrawati News आदिवासी बहुल मेलघाट में शिक्षा विभाग में कितनी अंधेरगर्दी चल रही है। यह सर्वश्रृत है। इसका ताजा उदारहण बुधवार को उस समय देखने मिला। जब धारणी पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले चोपन ग्राम में जिला परिषद प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों को खिचड़ी बांटने के बाद कहा कि अब आप घर चले जाएं। छात्र घर आ गए। और शाला को ताला लगा दिया।

शाला टाइमिंग में ताला लगा देख ग्रामवासी भी दंग रह गए। इस तरह आदिवासी विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि नागपुर में विधान मंडल का सत्र शुरू रहते मंगलवार को राज्य की शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव आईएस कुंदन जिला पालक सचिव के नाते दौरा कर चुकी है। फिर भी धारणी के चोपन में सरकारी शाला में यह मनमानी बाज नहीं आ रही। बुधवार को सुबह कोई अवकाश नहीं था, लेकिन फिर भी चोपन ग्राम में जिला परिषद प्राथमिक शाला को सुबह 12 बजे ताला देखकर ग्रामवासी अचरज में पड़ गए।

दैनिक भास्कर ने जब मांजरा जानने का प्रयास किया। ग्रामवासियों ने बताया कि खिचड़ी पकाने वाली महिला ने विद्यार्थियों को खिचड़ी बांटकर शाला को ताला लगा दिया। ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से चोपन प्राथमिक जिला परिषद शाला में मुख्याध्यापक व शिक्षक गैर हाजिर है। जिससे अध्यापन नहीं हो पाने से इसी तरह शाला को ताला लगाकर चलते बनते है। विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। इस मामले में लगातार संपर्क करने पर भी जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने ने कॉल रिसीव नहीं किया।

जांच कर करेंगे कार्रवाई : इस मामले का संज्ञान लेकर जांच करेंगे। किसी भी कारणवश इस तरह शाला टाइमिंग में ताला लगाना अयोग्य है। जांच में यह सिद्ध होता है तो संबंधित दोषी शाला प्रशासन पर प्रशासकीय कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे। -सुनील खडे, प्रभारी गट शिक्षणाधिकारी पंस, धारणी

Created On :   19 Dec 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story