- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नरखेड़ मार्ग पर वलगांव तक 5 अंडरपास...
Amrawati News: नरखेड़ मार्ग पर वलगांव तक 5 अंडरपास व 2 ओवर ब्रिज बनेंगे
- अंडर बाइपास के काम आरंभ
- रेलवे क्रॉसिंग को फाटक मुक्त करने की दिशा में प्रयास
- डंपिंग ग्राउंड व लालखड़ी में बनेगा ओवर ब्रिज, कार्य आरंभ
Amrawati News देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंहराव द्वारा अपने कार्यकाल में रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ते समय नागपुर व अमरावतीवासियों को सौगात में दिए गए नरखेड़-अमरावती रेलमार्ग का लगभग 15 वर्ष बाद अब कहीं जाकर विकास तेजी से हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने अमरावती-नरखेड़ रेलवे मार्ग पर हर रेलवे क्रॉसिंग को फाटक मुक्त करने की दिशा में अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। जिससे अमरावती से वलगांव तक 5 जगहों पर अंडरपास और 2 जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। वर्तमान स्थिति में अंडर बाइपास के काम आरंभ हो चुके है। पिछले 15 दिनों से यहां केबल शिफ्टिंग का काम भी आरंभ हो चुका है। इस तरह की जानकारी रेलवे के अभियंता सुनील वासेकर ने दी है।
‘दैनिक भास्कर’ को रेलवे अभियंता ने बताया कि रेल प्रशासन ने लगभग सभी रेलवे क्रॉसिंग की फाटक मुक्त करने की दिशा में काम आरंभ किया है। जिसके तहत अमरावती-नरखेड़ रेलवे मार्ग पर गेट नंबर 2 अकोली, गेट नंबर 3 पार्वती नगर, गेट नंबर 4 भातकुली क्रॉसिंग, गेट नंबर 8 नवसारी और गेट नंबर 10 वलगांव के निकट आदि 5 रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने का काम आरंभ किया है।
अकोली में मयुरेश भवन मंगलकार्यालय के पास यू टर्निंग का अंडरपास बनाया जाएगा। वहां फिलहाल केबल शिफ्टिंग का काम पिछले 5 दिनों से आरंभ हुआ है। इसके साथ ही गेट नंबर 3 पार्वती नगर का भी काम आरंभ हो चुका है। केवल गेट नंबर 4 यह भातकुली क्रॉसिंग का है और यहां पर वाहनों की ज्यादा चहल-पहल रहने से वहां की यातायात बंद रखकर यहां भी केबल शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है। गेट नंबर 10 वलगांव के अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चुका है और गेट नंबर 8 नवसारी का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
Created On :   13 Dec 2024 7:06 PM IST