- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मेलघाट में जंगली सुअर उजाड़ रहे रबी...
Amrawati News: मेलघाट में जंगली सुअर उजाड़ रहे रबी फसलें, चारों ओर से संकट से घिरे किसान
- सिंचाई नहीं हो पाने से उत्पादन प्रभावित
- मेलघाट के अधिकांश गांव अंधेरे में डूबे
- सर्वाधिक आतंक गन्ने के खेतों में हो रहा
Amrawati News जंगली सुअरों का एक बड़ा झुंड गेहूं, मक्का, चना जैसी रबी फसलों को पैरो तले रौंदकर चौपट कर रहे हैं। पहले ही किसानों की फसलें अनियमित बिजली आपूर्ति के चलते खेतों में ही दम तोड़ रही है। उसमें इन फसलों की समय पर सिंचाई नहीं हो पाने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
बिजली गुल से परेशानी : मेलघाट के अधिकांश गांव अंधेरे में डूबे रहते है। जंगलों से सुअरों का समूह रातभर खेतों में उत्पात मचाने धमक रहा है। जिससे फसलें चौपट हो रही है। जंगली सुअरों का सर्वाधिक आतंक गन्ने के खेतों में हो रहा है। साथ ही आस-पास की अन्य रबी की फसलों पर भी जंगली सुअरों का झूंड टूट पड़ता है। जिससे खेत-खलिहान उजड़ते जा रहे है और किसानों के पास कोई चारा नहीं है। दुबले पर दो आषाढ़ का सामना कर रहे किसानों को पहले ही मजदूर नहीं मिल रहे है। क्योंकि रोजगार की तलाश में अधिकांश मजदूर मेलघाट से पलायन कर चुके है।
जुआ बन गई खेती-किसानी : खेती-किसानी अब एक जुआ बन गया है। कभी आसमानी संकट तो कभी सुलतानी आफत से किसानों की आत्महत्याएं हो रही हैं। अब तो मुझे लगने लगा है कि खेती करना ही छोड़ देना चाहिए। -राधेलाल पटेल, किसान तलई
मोबाइल टावर की 12 बैटरियां हुईं चोरी : फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत महालक्ष्मी कॉलोनी में सुपर हाईवे के पास साई इलेक्ट्रिक टेक्नीशीयन का गोदाम है। राहुल नगर निवासी प्रशांत अरुण तायडे (28) यह मोबाइल टावर के इलेक्ट्रिक मेंटनंेस का काम करते है। 4 दिसंबर को वे अपने गोदाम पर गए तब वहां रखी हुई 24 बैटरी में से 12 बैटरी चोरी होने का पता चला। प्रशांत तायडे ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि सुपर हाईवे पर टीपीएम चर्च के पास उनका गोदाम है। वहां उन्होंने एचबीएल बैटरी रखी थी। उसमें से 12 बैटरी जिसकी कीमत 1 लाख 45 हजार है। वह अज्ञात चोरों ने चुरा ली। शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 Dec 2024 1:51 PM IST