- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- किसानों की जिला सहकारी बैंक ने अब...
Amrawati News: किसानों की जिला सहकारी बैंक ने अब तक एक रुपए का कर्ज नहीं दिया
- लक्ष्य 500 करोड़, कर्ज दिया सिर्फ 73 करोड़
- स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक लोन देने में अव्वल
- बाकी, ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा बैंकों का फसल कर्ज
Amrawati News रबी की बुआई 91 प्रतिशत से अधिक निपट चुकी है। लेकिन बैंकों से किसानों को रबी की बुआई के लिए फसल कर्ज वितरण का टारगेट सिर्फ 15 प्रतिशत पर ही स्थिर है। अमरावती जिले की सभी सरकारी व सभी निजी बैंकों को रबी की बुआई के लिए 500 करोड़ का फसल कर्ज वितरण का टारगेट है। जिसमें से मात्र 73 करोड़ 72 लाख रुपए ही फसल कर्ज जिले की बैंकों ने किसानों को दिया है। लोन वितरण में स्टेट बैंक प्रथम और सेंट्रल बैंक दूसरे स्थान पर है। वहीं किसानों की जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (डीसीबी) ने जिले में एक भी किसान को एक रुपए का भी फसल कर्ज नहीं दिया है।
6 बैंकों का ऋण वितरण जीरो
जिला अग्रणी बैंक से प्राप्त आधिकारिक ब्यौरे के अनुसार जिले में कुल 21 विभिन्न सरकारी तथा निजी बैंकों की शाखाएं हैं।
जिले की 6 बड़ी निजी बैंक के फसल कर्ज वितरण का टारगेट जीरो से आगे ही नहीं बढ़ा है। जिले में जिला को-ऑपरेटिव बैंक, रत्नाकर बैंक, कैथोलिक सीरियन बैंक, इंडसइंड बैंक ने जिले में एक भी किसान को रबी फसल कर्ज नहीं दिया है। उसी प्रकार एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने भी लक्षित फसल कर्ज टारगेट पूरा करने में भारी कंजूसी की है।
बैंकों के मुख्य प्रबंधकों से पत्राचार : किसानों को फसल कर्ज का वितरण कितना हुआ, कितना नहीं। इस पर जिला अग्रणी बैंक की देखरेख रहती है। इस वर्ष भी बैंकों ने किसानों को कितना कर्ज बांटा, इसका अपडेट लेकर संबंधित बैंकों के मुख्य प्रबंधकों से पत्राचार कर जानकारी मांगी है। अब तक के प्राप्त ब्योरे के अनुसार 15 प्रतिशत कर्ज वितरण हुआ है। - श्यामकुमार शर्मा, प्रबंधक अग्रणी बैंक अमरावती.
Created On :   18 Dec 2024 1:43 PM IST