Amrawati News: किरायेदार ही निकला चोर, प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किरायेदार ही निकला चोर, प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • सेंधमारी का पुलिस ने पर्दाफाश किया
  • ताला तोड़कर उड़ाये थे माल
  • प्रेमिका के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Amrawati News बीते सोमवार को यहां के महावीर चौक स्थित 63 वर्षीय महिला के घर में हुई सेंधमारी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य भागने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को यहां के महावीर चौक निवासी सुधा तिवारी ने सेंधमारी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। सुधा तिवारी देर रात दूसरी मंजिल पर मौजूद अपने कमरे में सो रही थी इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर भीतर प्रवेश किया। घर में रखी 60 हजार की नगद राशि और एक गैस सिलेंडर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने किरायेदार आज़ाद नगर निवासी रोहन वानखड़े (23) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। रोहन ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। रोहन के दिए बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में लिया, जबकि उसका अन्य साथीदार अचलपुर के बेगमपुरा निवासी प्रणय बादशे फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक देर रात रोहन ने अपने मित्र के सहयोग से चोरी को सेंधमारी दर्शाने का प्रयास किया। रोहन ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अपने मित्र प्रणय की मदद से उसके दोपहिया वाहन पर एक सिलेंडर के साथ अपनी प्रेमिका को रवाना किया। इसके पश्चात रोहन ने घर में रखी 60 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों घर पर लौट गए ताकि किसी को उन पर संदेह न हो। सामान जब्त किया।

Created On :   12 Dec 2024 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story