Amrawati News: जाह्नवी ने साधा स्वर्ण पदकों पर निशाना, अमरावती का नाम रोशन किया

जाह्नवी ने साधा स्वर्ण पदकों पर निशाना, अमरावती का नाम रोशन किया
  • महाराष्ट्र स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप जीतीं
  • विदर्भ की पहली खिलाड़ी बनीं

Amrawati News स्कूली जीवन में विद्यार्थियों की खेलों में भागीदारी और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की शूटिंग रेंज खिलाड़ी जाह्नवी मानतकर ने नवोदित खिलाड़ियों और छात्रों को इसके बारे में प्रेरणा दी। महज 16 साल की जानवी मानतकर ने पुणे में आयोजित 39 वीं महाराष्ट्र स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप जीत ली।औरंगाबाद में आयोजित शालेय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर अमरावती का नाम रोशन किया। इस तरह शानदार सफलता हासिल करने वाली विदर्भ की पहली खिलाड़ी बन गईं।

पुणे में 39वीं : महाराष्ट्र स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जानवी विद्याधर मानतकर ने जूनियर ग्रुप से 50 मीटर फायर आर्म पिस्टल शूटिंग वर्ग में स्वर्ण पदक, सीनियर ग्रुप से रजत पदक, सब यूथ ग्रुप से स्वर्ण पदक और जूनियर ग्रुप से 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता। औरंगाबाद में आयोजित स्कूल राइफल और पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जानवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग वर्ग में 400 में से 374 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।जानवी, जिसने पुणे और औरंगाबाद शूटिंग प्रतियोगिता में चार पदक जीते हैं, विदर्भ स्तर पर एकमात्र पदक विजेता बन गई है।

कलेक्टर कटियार ने किया सम्मानित : जानवी विद्याधर मानतकर ने चैंपियनशिप में रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। इस पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने मंडल के शूटिंग रेंज क्षेत्र का दौरा करते हुए जानवी मानतकर को सफलता के लिए सम्मानित किया।

Created On :   7 Dec 2024 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story