- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक...
Amrawati News: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- भाई की गाड़ी भी फोड़ी, दोनों थाने में जमा
- नवीं की छात्रा से अश्लील हरकत किया
- सीधे पहुंचा सीखचों के पीछे
Amrawati News विद्या के मंदिर में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भड़के अभिभावकों ने विद्यालय को घेर लिया था और शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग की थी। विद्यालय प्रशासन और पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। शिक्षक भाई के बचाव के लिए आए छोटे भाई की गाड़ी पर भी उग्र भीड़ ने गुस्सा उतारा और जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने लोगों के पथराव में प्रभावित दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है। अचलपुर की अदालत में आरोपी शिक्षक संदीप पाचपोर को पेश करने पर 18 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत के तहत सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पथ्रोट थानांतर्गत यहां से छह किलोमीटर दूर एक गांव के स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ विद्यालय के ही अंग्रेजी के शिक्षक ने छेड़छाड़ की। देर रात उक्त मामले में पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक संदीप पाचपोर को गिरफ्तार कर लिया।
दो बार की बदतमीजी : 25 नवंबर को स्कूल की प्रार्थना खत्म होने के बाद शिक्षक ने चार पहिया वाहन की चाबी कार्यालय में रहने की बात कहते हुए छात्रा को लाने कहा। छात्रा चाबी लेने ऑफिस गई तो उसे चाबी नहीं दिखी तो उसने टीचर को इसकी जानकारी दी, इस समय बुरी नीयत रखने वाला शिक्षक आया और छात्रा से छेड़छाड़ की। दूसरी बार भी शिक्षक ने उसके साथ बदतमीजी करने पर कक्षाध्यापक को बताया। विद्यालय के प्राचार्य तक बात पहुंचने पर उन्होंने छात्रा के माता-पिता को बुलाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी।
Created On :   5 Dec 2024 1:45 PM IST