Amravati News: सोना चमकाने के नाम पर दो महिलाओं को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार

सोना चमकाने के नाम पर दो महिलाओं को ठगने वाले दो लोग गिरफ्तार
  • सरमसपुरा व खल्लार में महिलाओं को ठगा था
  • पहले पीतल के बर्तन चमका कर दिए
  • फिर मंगलसूत्र चमकाने के लिए लिया

Amrawati News जुलाई माह में अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र सरमसपुरा व खल्लार थाना क्षेत्र में सोना चमकाने के नाम पर महिलाओं को ठगने की दो शिकायतें पुलिस थाने में दर्ज हुई थीं। 10 दिन के भीतर ही दो मामले दर्ज होने से ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक आरोपी परतवाड़ा के पेंशनपुरा का निवासी है। जबकि दूसरा बिहार के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी है। इन दोनों ने सोना चमकाने के नाम पर दो महिलाओं को ठगने की कबूली दी है।

आरोपियों में सुजीतकुमार कुमोद सहाय (30, लक्ष्मीपुर, गुरुबाजार, जिला कटिहार, बिहार) व देवानंद मधुकर कंठाले (26, पेंशनपुरा, परतवाड़ा) बताया गया है। सुजीतकुमार कई महीनों से परतवाड़ा के पेंशनपुरा में रहता है। जिससे दाेनों के बीच दोस्ताना हुआ था। 13 जुलाई को दर्यापुर तहसील के साखरी निवासी शालिकराम मोतीराम नवरंगे (84) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उनके घर एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसका एक सहयोगी बाहर दोपहिया के पास खड़ा था।

दोनों ने पहले पीतल के बर्तन चमका कर दिए और उसके बाद नवरंगे के परिवार की महिला का मंगलसूत्र चमकाने का झांसा देकर दो मंगलसूत्र चुरा लिए। इसी तरह की एक शिकायत 23 जुलाई को अचलपुर के सरमसपुरा थाना क्षेत्र के बोरगांव तलनी निवासी वैशाली कैलाश कलस्कर (30) ने दाखिल की थी। 10 दिन के भीतर दो शिकायतें दर्ज होने से पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की और दोनों को हिरासत में लिया। नकद 19 हजार 400 रुपए व दो मोबाइल इस तरह कुल 34 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया है।

Created On :   11 Dec 2024 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story