Amravati News: अमरावती शहर में दो साहूकारों के निवास पर छापा, खंगाले गए दस्तावेज

अमरावती शहर में दो साहूकारों के निवास पर छापा, खंगाले गए दस्तावेज
  • कोरे स्टाम्प पेपर, इसार चिट्‌ठी समेत 19 दस्तावेज लगे हाथ
  • दोनों साहूकार हैं सगे भाई, रकम की रसीद भी मिली

Amravati News जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से अमरावती शहर में दो साहूकारों के निवास पर एकसाथ कार्रवाई की गई। दोनों के पास से कोरे स्टाम्प, इसार चिट्‌ठी, स्थायी संपत्ति के खरीदी दस्तावेज, हस्ताक्षर किए चेक, उधार दी हुई रकम की रसीद समेत कुल 19 दस्तावेज जब्त किए गए। मुकुंद काशिराव पुसतकर (फ्लैट नं. 2, विजयानंद अपार्टमेंट, सामरा नगर) और प्रकाश काशिराव पुसतकर (हरिओम कॉलोनी, विट्‌ठल मंदिर के पास अमरावती) के यहां छापामार कार्रवाई शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार दोनों ठिकानों पर सुबह 10.45 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। जो दोपहर 3.30 बजे तक पूर्ण हुई। जिला उपनिबंधक कार्यालय ने अवैध साहूकारी के संदर्भ में प्राप्त शिकायतों के आधार पर दो अलग-अलग जांच दल गठित किए गए थे। जिसके अनुसार जिला उपनिबंधक स्वाती गुडधे के नेतृत्व में मुकुंद काशिराव पुसतकर के सामरा नगर के विजयानंद अपार्टमेंट और प्रकाश पुसतकर के हरिओम कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा गया। मुकुंद पुसतकर के घर सहायक निबंधक दर्यापुर के किशोर बलिंगे के नेतृत्व में अमित नालट, सुष्मिता सुपले, वसंत शेलके के साथ ही पुलिस कर्मचारी सतीश टपके व कल्पना थोटे को बंदोबस्त में रखा गया था। रमण धोत्रे व शिवम साखरकर इन दो पंचों के समक्ष सुबह 10.45 से दोपहर 2.30 बजे तक कार्रवाई की गई।

प्रकाश पुसतकर के हरिओम कॉलोनी के निवास पर सहायक निबंधक आसिफ चर्जन के नेतृत्व में अजहर खान, संध्या बधारिया, नंदकिशोर जवंजाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस समय पुलिस कर्मचारी इकबाल खान और कोकिला राऊत उपस्थित रहे।



Created On :   31 Jan 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story