Amravati News: मेलघाट के 22 गांवों में बिजली लाने लगेंगे 3 वर्ष, अभी सोलर का प्रबंध : बावनकुले

मेलघाट के 22 गांवों में बिजली लाने लगेंगे 3 वर्ष, अभी सोलर का प्रबंध : बावनकुले
  • बिजली से वंचित रहने पर प्रशासन को फटकारने वाले पालक मंत्री के सुर बदले
  • अमरावती एसडीओ की वेबसाइट की तर्ज पर राज्य में होगा अमल
  • सात-बारह पर एक भी मृतक का नहीं होगा नाम, चलाएंगे अभियान

Amravati News मेलघाट के 22 गांवों में स्वतंत्रता के 75 वर्षों बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाने पर अपने पहले ही जिला दौरे में प्रशासन को फटकार लगाने वाले राजस्व मंत्री व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सुर बदल गए। शुक्रवार को पत्र परिषद में बोले कि मेलघाट के 22 गांवों में बिजली लाने के लिए कम से कम 3 वर्ष लगेंगे। फिलहाल इन गांवों में सौर उर्जा का प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एक वर्ष से बनकर तैयार धारणी तहसील के जारिदा का 33केवी बिजली सबस्टेशन जल्द शुरू हो जाएगा। जिससे 20 गांवों में बिजली की आंखमिचौली बंद हो जाएगी। इसकी फॉरेस्ट से परमिशन के लिए केंद्र स्तर पर जोर लगाया जा रहा है।

जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में दोपहर 12.30 बजे मीडिया को पालक मंत्री ने जानकारी दी कि बुलडाना के चिखली में एक तहसीलदार द्वारा सभी सात-बारह पर मृतकों के नाम हटा दिए गए हंै। संपूर्ण राज्य में यह पायलट प्रोजेक्ट होगा। जिसमें सिर्फ जिंदा लोगों के नाम अब सात-बारह पर रहेंगे। अमरावती जिले में तीन माह में इसका निपटान पूर्ण करने के आदेश दिए। प्रत्येक राजस्व मंडल में चार शिविर लिए जाएंगे। इस तरह 400 से अधिक शिविर होंगे। किसान आत्महत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था और दिन में पर्याप्त बिजली के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

पश्चिम विदर्भ में सिंचाई प्रकल्पों को पूर्ण करने के लिए मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध कराई है। जिले को टीबी मुक्त किया जाएंगा। जिले में पगडंडी मार्ग के निर्माण पर फोकस किया जा रहा है। मेलघाट के रेहट्याखेड़ा में शरीर पर गाजे जाने से गंभीर हालत में पहुंचे 22 दिन के नवजात का नागपुर में सफल ऑपरेशन होकर अब स्वस्थ हो जाने से उसे 30 मार्च को अस्पताल से छुट्‌टी दी जा रही है। शासन ने ऑपरेशन के लिए 8 लाख रुपए खर्च किए। आगे भी उसके संगोपन की जिम्मेदारी ली है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 328 गांव टीबी मुक्त हुई है। मिशन 28 में अवार्ड घोषित किए हैं। ब्लड बैंक धारणी में शुरू होगी। जरीदा सबस्टेशन को फारेस्ट की परमिशन मिली है। 22 गांव में सोलर से बिजली देंगे।

अगले साल आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट बनाने की योजना है। चिखलदरा में दिसंबर से एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू किया है। इको टूरिज्म पर फोकस किया जा रहा है। फेरफार में राज्य में अमरावती जिला सेकंड नंबर पर है। पत्र परिषद में पूर्व पालक मंत्री प्रवीण पोटे पाटील, विधायक प्रताप अडसड, केवलराम काले, प्रवीण तायडे, कलेक्टर सौरभ कटियार, सीईओ संजीता मोहपात्र, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, आरडीसी व एसडीओ अनिल भटकर उपस्थित थे। सर्व प्रथम एसडीओ भटकर की पहल पर मुख्यमंत्री के 100 दिन के कार्यक्रम अंतर्गत बनाई गई वेबसाइट का राजस्व मंत्री ने लोकार्पण किया।

हर तिमाही की रिपोर्ट करेंगे पेश : पालक मंत्री ने यह भी बताया कि अमरावती जिला की विकास योजनाओं समेत जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की हर तिमाही रिपोर्ट पेश की जाएगी। नागरिकों से प्राप्त सभी निवेदनों पर कार्रवाई की है। सभी दलों को विश्वास में लेकर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में उन्माद निर्माण करने वाले भड़काऊ बयान देने से नेताओं को बचने की आवश्यकता है। वक्फ बोर्ड ने जिन मंदिरों व संस्थानों की जमीन पर कब्जा किया है। उसे वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि अमरावती से परतवाड़ा राज्य मार्ग अब नेशनल हाईवे में रूपांतरित किया जाएंगा। इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी सकारात्मक हैं। अचलपुर के भाजपा विधायक प्रवीण तायडे इसके लिए प्रयास में जुटे हैं।

कोंडेश्वर में ही रहेगा जीएमसी : कलेक्टर कटियार ने स्पष्ट किया कि शासन के अंतिम निर्णयानुसार गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) कोंडेश्वर मार्ग पर ही स्थापित होगा। जीएमसी को शहर में किसी दूसरी जगह ले जाने का प्रश्न ही नहीं उठता। बता दें कि विधायक संजय खोड़के ने दो दिन पहले विधान मंडल के बजट सत्र में यह मुद्दा उठाया था कि जीएमसी अमरावती शहर से दूर 12 किलो मीटर पर जीएमसी स्थापित किए जाने से लोगों और खासकर मरीजों को असुविधा होगी। शासन जीएमसी की जगह को लेकर पुर्नविचार करें। विधायक रवि राणा और विधायक खोड़के के राजनीतिक द्वंद के कारण क्या जीएमसी खटाई में पड़ जाएगा? ऐसा प्रश्न मीडिया ने पालक मंत्री से पूछने पर कलेक्टर ने जवाब दिया।


Created On :   29 March 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story