- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चिखलदरा में गहराया जलसंकट, 5 गांवों...
Amravati News: चिखलदरा में गहराया जलसंकट, 5 गांवों की10 टैंकर बुझा रहे प्यास
- खड़ीमल, आकी, मोथा, लवादा, तारुबांदा में पानी के लिए भटक रहे लोग
- अप्रैल, मई और जून माह में यहां जलसंकट और गहराने की आशंका
Amravati News मेलघाट के विशेष कर चिखलदरा तहसील में हर वर्ष ही जलसंकट गहराता जाता है, लेकिन इस बार मार्च माह में ही कड़ी धूप के चलते चिखलदरा का जलसंकट गहराने लगा है। मार्च की शुरुआत से ही यहां के गांवों में टैंकर से जलापूर्ति करने की नौबत चिखलदरा पंचायत समिति पर आ गई है। वर्तमान स्थिति में चिखलदरा के खडीमल, आकी, मोथा, लवादा और तारुबांदा गांव में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। अप्रैल, मई और जून माह में यहां का जलसंकट और गहराने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आकी में 27 फरवरी से ही एक टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई थी। उसके बाद खड़ीमल गांव में 7 मार्च से 4 टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई। दूसरे दिन यानी 8 मार्च को मोथा में 2 टैंकर से जलापूर्ति शुरू करने पडी और लवादा व तारुबांदा मंे 27 मार्च से प्रति 2 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है।
पिछले वर्ष 13 गांवों में थी किल्लत : चिखलदरा पंचायत समिति के तहत अधिकांश गांवों में हर वर्ष ग्रीष्मकाल में जलसंकट गहराता है। पिछले वर्ष 13 गांवों में जून अंत तक यानी मानसून के आरंभ तक 17 टैंकर से लगातार जलापूर्ति की जा रही थी। उसमें खडीमल, गौलखेडा बाजार जैसे गांव काफी बडे़ हैं। वहां चार टैंकर लगाने पर भी एक टैंकर दिन में दो बार राउंड लगाकर संबंधित गांव में जलापूर्ति कर रहा था।
Created On :   1 April 2025 5:59 PM IST