- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मंजूरी नहीं मिलने से अमरावती के...
Amravati News: मंजूरी नहीं मिलने से अमरावती के 1668 बुजुर्गों की तीर्थयात्रा अटकी
![मंजूरी नहीं मिलने से अमरावती के 1668 बुजुर्गों की तीर्थयात्रा अटकी मंजूरी नहीं मिलने से अमरावती के 1668 बुजुर्गों की तीर्थयात्रा अटकी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401162-6-amt-13-4.webp)
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पिछड़ा जिला
- तत्काल बैठक की उठी मांग
Amravati News मुख्यमंत्री तीर्थस्थल दर्शन योजना में अमरावती जिला पिछाड़ी पर है। जिले के 1668 ज्येष्ठ नागरिकों ने इस योजना के माध्यम से अपने इष्ट तीर्थस्थल दर्शन की तमन्ना से किए आवेदन तथा दस्तावेज पड़ताल की संपूर्ण प्रकिया पूर्ण की। लेकिन अब तक एक भी ज्येेष्ठ नागरिक को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। जिला पालकमंत्री इस योजना के जिला समिति प्रमुख है। समाज कल्याण विभाग ने बताया, पालकमंत्री की मंजूरी से संभंधित यात्रियों को उनके ऐच्छिक तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी। लेकिन विगत समय से पालकमंत्री की बैठक ही नहीं हुई। इसलिए संबंधितों के आवेदन अंतिम मंजूरी के लिए लंबित हैं।
नागपुर से छूटी विशेष ट्रेन : पंकज मेश्राम जिला पालकमंत्री चंद्रकांत बावनकुले अमरावती के साथ नागपुर के भी पालकमंत्री है। वहां समाज कल्याण विभाग की तीर्थ यात्री सूची को उन्होंने मंजूरी प्रदान की है। इतनाही नहीं तो लाभार्थी यात्रियों की विशेष ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर यात्रा पर रवाना किया है। हाल ही में उनका अमरावती दौरा भी हुआ है। उक्त दौरे में यदि समाज कल्याण विभाग ने भी नागपुर की ही तर्ज पर अमरावती जिले के तीर्थ स्थल दर्शनार्थी लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत की होती, तो उसे तत्काल मंजूरी भी प्रदान हो जाती थी। इसलिए सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेश्राम ने अमरावती समाज कल्याण विभाग को एक निवेदन देकर उक्त कार्रवाई प्रकिया से अवगत कराया है। सभी लाभार्थियों को इस योजना का तत्काल लाभ देने की मांग निवेदन में की है।
सर्वाधिक आवेदन प्राप्त तीर्थस्थल
तीर्थस्थल आवेदन
अयोध्या 939
बोधगया 379
वैष्णव देवी 254
पंढरपुर/शिर्डी 57
वाराणसी 23
अजमेर/मुंबई 16
Created On :   7 Feb 2025 12:09 PM IST