- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शराब दुकान के खिलाफ नांदगांव...
Amravati News: शराब दुकान के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर की महिलाएं उतरीं सड़क पर

- नगर पंचायत पर धमकी, की नारेबाजी
- देशी शराब की दुकान को अनुमति नहीं देने की मांग
Amravati News Nandgaon Khandeshwar तहसील में शराब दुकान नहीं होने देने तथा इससे बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी होने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने देशी शराब दुकान के खिलाफ नगर पंचायत पर धमककर जमकर नारेबाजी की। इस दुकान को किसी भी कीमत पर यहां नहीं होने देने की मांग की।
यहां पर देशी शराब दुकान को लेकर महिलाओं ने तीव्र नाराजी व्यक्त की। सैकड़ों गुस्साई महिलाओं ने नगर पंचायत पर धावा बोल दिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आपत्ति जताई। सैकड़ों नाराज महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ नगर पंचायत तक मोर्चा निकाला और मांग की कि देशी शराब की दुकान को अनुमति नहीं देने की मांग की।
अमरावती-यवतमाल रोड पर नांदगांव खंडेश्वर से यवतमाल की ओर जाने वाले मौजा मुंडाहिंदुराव में फार्म सर्वे नंबर 1 में प्लॉट नंबर 3 में देशी शराब दुकान की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर महिलाओं ने तीव्र नाराजी व्यक्त करते हुए देशी शराब दुकान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस क्षेत्र में आसपास में कई महत्वपूर्ण स्थान रहने के कारण यहां शराब की दुकान नहीं होने देने की मांग महिलाओं और समाजसेवियों ने किया. आंदोलन में सीमा जाधव, विजया लायबर, वनमाला खडसे, रेखा मारोटकर, सुशीला डोक, कांता लोमटे, जया नेवारे, मयुरी चौधरी, वनमाला सोनोणे, रेखा चौधरी, पुष्पा राऊत, रंजना मोकलेकर, उषा देशमुख, प्रीति डांगे, माया सोनोणे, सुनिता गडलिंग, अरुणाताई भितकर, इंदिरा वानखडे, इंदुबाई कठाणे, बबीता भोने, सुरेखाताई सोनोणे, सुलोचनाताई डोंगरे, महानंदाताई वाडेकर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
Created On :   16 April 2025 2:59 PM IST