- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती एयरपोर्ट फुल फेज में शुरू...
Amravati News: अमरावती एयरपोर्ट फुल फेज में शुरू करने बनाएंगे 3000 मीटर का रनवे : फडणवीस

- एयर इंडिया के एफटीओ से अमरावती दुनिया के नक्शे पर आएगा
- अमरावती में स्थापित करेंगे आईटी पार्क, आईटी इंडस्ट्री लाएंगे
Amravati News मेरी माताजी का यह शहर होने से मुझ पर अमरावती का कर्ज है। जो ताउम्र रहेगा। इन मार्मिक शब्दों के साथ मुख्य मंत्री देेवेंद्र फडणवीस ने अमरावती जिले के प्रति अपनी आत्मीयता प्रगट करते हुए कहा कि अमरावती एयरपोर्ट फुल फेज में शुरू कराने के उद्देश्य से वर्तमान में 1850 मीटर का रनवे 3000 मीटर करने की जिम्मेदारी एमएडीसी को देता हूं। इसे पहले 2400 मीटर करें। बाद में 3000 मीटर का रनवे बनाया जाए। साउथ एशिया में एयर इंडिया का सबसे बड़ी पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (एफटीओ) शुरू होने से अमरावती का नाम दुनिया के नक्शे पर आएगा। अमरावती में सालाना 180 पायलट तैयार होंगे। 34 विमान पार्क होंगे। आर्थिक व्यवस्था को गति मिलेगी। मोदी सरकार के कार्यकाल में अमरावती को यह सबसे बड़ा तोहफा है। अमरावती में आईटी पार्क स्थापित करेंगे। आईटी इंडस्ट्री लाएंगे।
वाटर कैनॉल सेल्यूट दिया : बुधवार को सुबह 11.18 बजे मुंबई से मुख्य मंत्री, दोनों उप मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधार मोहोल, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन, आकाश फुंडकर, विधायक संजय व सुलभा खोड़के, पूर्व सांसद नवनीत राणा और अन्य अतिथियों के साथ अलायंस एयर की फ्लाइट अमरावती एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों ओर से वाटर कैनॉल सेल्यूट दिया गया। इसके बाद एयर इंडिया के एफटीओ की डेमो फ्लाइट का प्रदर्शन किया गया। एयरपोर्ट पर कोनशिला अनावरण के बाद मुख्य मंत्री ने कहा कि वास्तविकता मंे शिंदे सरकार सत्ता में आने के बाद इस एयरपोर्ट के निर्माण को गति मिली। देेवास में हुए 16 लाख करोड़ के निवेश में 7 लाख करोड़ निवेश के करार विदर्भ के लिए हुए हंै। अमरावती संभाग को आगे ले जाना राज्य सरकार का एजेंडा है।
पहले इंडिया बुल्स के अलावा कोई बड़ा उद्योग नहीं था। आज देश के सात राज्यों में से महाराष्ट्र के एक अकेले अमरावती में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का सृजन हो रहा है। इससे 2 लाख रोजगार उपलब्ध होंगे। कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा। वैनगंगा-पैनगंगा नदी जोड़ परियोजना से विदर्भ के सात जिलों में असिंचित क्षेत्रों में हरित क्रांति होगी। इसी वर्ष से यह पथदर्शी प्रकल्प शुरू करना है। जिससे विदर्भ को अकाल से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी। नानाजी देशमुख प्रकल्प का सर्वाधिक लाभ अमरावती संभाग को हुआ है। दूसरे चरण में 6000 करोड़ रुपए का प्रकल्प शुरू किया है। किसानों के जीवन में बदलाव लाना है। उद्योगों के लिए विमान और विमान की कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है। वायवंट पोर्ट भी अब समृद्धि महामार्ग से जोड़ा जा रहा है। इस समय सीएम के हाथों इंदू कन्स्ट्रक्शन के प्रमुख ऋषिकेश नितिन गभणे, अनवर अली और आसिफ इकबाल को पहली फ्लाइट की बोर्डिंग टिकट प्रदान की गई। स्वाति पांडेय को सीएम के हाथों सम्मानित किया गया। केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजपु राम मोहन नायडू, राज्य मंत्री मोहोल, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री आकाश फुंडकर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखड़े, अमर काले, पूर्व सांसद नवनीत राणा, आनंदराव अडसुल, विधायक संजय खोड़के, सुलभा खोड़के, रवि राणा, प्रतार अडसड, राजेश वानखड़े, प्रवीण तायडे, उमेश यावलकर, केवलराम काले, संजय कुटे, पूर्व पालक मंत्री प्रवीण पोटे पाटील, रविराज देशमुख, पूर्व सांसद रामदास तड़स मंचासीन थे। मंच पर बड़ीसी स्क्रिन पर एरोड्रम लाइव दिखाया गया। इसके पूर्व एमएडीसी की एमडी स्वाति पांडेय ने मॉडेल प्रतिकृति की जानकारी देने के बाद प्रास्ताविक किया। बेलोरा की सरपंच माधुरी चौधरी ने सीएम का स्वागत किया।
Created On :   17 April 2025 2:41 PM IST